बड़ी खबरें
निकाय चुनाव के बाद यूपी में अधिकारियों का लगातार तबादला हो रहा है। निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता के वजह से इन सभी तबादलों पर विराम लगा था। शुक्रवार को देर रात एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। जिसमें डीजी और एडीजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं।
आईपीएस प्रशांत कुमार को विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के साथ साथ एसआईटी महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि रेणुका मिश्रा डीजी प्रशिक्षण बनाई गई हैं।
सुनील को एडीजी प्रशिक्षण तो आशुतोष को एडीजी एसआईटी का चार्ज
इन 12 आईपीएस अधिकारियों में सुनील गुप्ता को एडीजी प्रशिक्षण, दिनेश जुनेजा को एडीजी अभियोजन, नीरा रावत को एडीजी प्रशासन, एसके भगत को एडीजी भवन कल्याण, आशुतोष पांडेय को एडीजी एसआईटी, अनुपम को एडीजी यातायात के साथ 1090 का अतिरिक्त प्रभार का चार्ज मिला है। जबकि अमित चंद्रा को एडीजी पीटीसी मुरादाबाद और बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 20 May, 2023, 1:03 pm
Author Info : Baten UP Ki