बड़ी खबरें

देशी जमीन से राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल; ECI की मंशा पर जताया संदेह 9 घंटे पहले चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे जेडी वेंस, पत्नी-बच्चों संग अक्षरधाम मंदिर पहुंचे 9 घंटे पहले दुनिया में सबसे प्राचीन ओडिशा के ओलिव रिडले कछुए, करीब 3-4 लाख साल पुरानी आबादी; जैव विविधता के लिए अहम 9 घंटे पहले प्लास्टिक उत्पादन में प्रति वर्ष हो रही 8.4 फीसदी की दर से वृद्धि; रीसाइक्लिंग की दर सिर्फ 10% 9 घंटे पहले मध्याह्न भोजन से स्कूलों में लड़कियों और वंचित वर्गों की उपस्थिति बढ़ी, 8 राज्यों में मिल रहा खाना 9 घंटे पहले बाजार में लौटी रंगत; बैंक निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर; HDFC व ICICI बैंक के नतीजों ने कैसे बदला 7 घंटे पहले पोप फ्रांसिस का निधन, 88 साल की उम्र में ली आखिरी सांस; डबल निमोनिया से जूझ रहे थे 7 घंटे पहले हिंदुओं के जान की कीमत पर चल रही ममता बनर्जी सरकार', विहिप ने प. बंगाल में किया राष्ट्रपति शासन की मांग 3 घंटे पहले

'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का गिरा लिंटर, दबे कई मजदूर... संख्या बढ़ने की आशंका

Blog Image

कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर अचानक गिर गया, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, अन्य मजदूरों के मरने की भी आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

11 मजदूरों को निकाला गया सुरक्षित-

घटना के तुरंत बाद बचाव दल ने सक्रियता से मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की। अब तक 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। मलबे में दबे हुए मजदूरों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।

सीएम योगी का संज्ञान, अधिकारियों को निर्देश-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई कसर न छोड़ने और घायलों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।

सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान हादसा-

यह हादसा कन्नौज रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान हुआ, जब निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर अचानक गिर गया। इस घटना ने अफरा-तफरी मचा दी, और आसपास के लोग घबराहट में आ गए। पुलिस और राहत कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया। घटना की जांच जारी, प्रशासन ने हादसे की वजह को जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें