बड़ी खबरें

'भारत एक प्रमुख समुद्री शक्ति बन रहा है', तीन नौसेना युद्धपोतों के जलावतरण के बाद बोले पीएम मोदी एक घंटा पहले केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी; शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गृह मंत्रालय की हरी झंडी एक घंटा पहले मकर संक्रांति पर विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला शहर हो गया प्रयागराज, एक दिन में 4 करोड़ से ज्यादा रही आबादी एक घंटा पहले दिल्ली में आज कई नामांकन, BJP से प्रवेश वर्मा तो AAP से केजरीवाल सहित कई नेता भरेंगे पर्चा एक घंटा पहले गुजरात काॅमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए जल्द करें आवेदन, आज है लास्ट डेट, 23 मार्च को होगी परीक्षा एक घंटा पहले हाकुंभ में देश का पहला AI बेस्ड ICU,रिवर और एयर एंबुलेंस तैनात, 107 करोड़ दवाओं का स्टॉक, फ्री में होगा श्रद्धालुओं का इलाज एक घंटा पहले बागपत की जमीन से निकले 4000 साल पुराने बर्तन:कौरवों की राजधानी से कुरुक्षेत्र वाले रास्ते पर गांव, पास ही मिले थे 106 मानव कंकाल एक घंटा पहले

'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का गिरा लिंटर, दबे कई मजदूर... संख्या बढ़ने की आशंका

Blog Image

कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर अचानक गिर गया, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, अन्य मजदूरों के मरने की भी आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

11 मजदूरों को निकाला गया सुरक्षित-

घटना के तुरंत बाद बचाव दल ने सक्रियता से मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की। अब तक 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। मलबे में दबे हुए मजदूरों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।

सीएम योगी का संज्ञान, अधिकारियों को निर्देश-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई कसर न छोड़ने और घायलों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।

सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान हादसा-

यह हादसा कन्नौज रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान हुआ, जब निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर अचानक गिर गया। इस घटना ने अफरा-तफरी मचा दी, और आसपास के लोग घबराहट में आ गए। पुलिस और राहत कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया। घटना की जांच जारी, प्रशासन ने हादसे की वजह को जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें