बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती का आकर्षण अब देश के अन्य राज्यों में भी व्यापक रूप से देखा जा रहा है। सरकारी नौकरी पाने की इच्छा और खाकी वर्दी पहनने का जुनून युवाओं के बीच तेजी से बढ़ रहा है। यह भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ 26 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है और इसमें करीब 6,30,481 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के बाहर से शामिल होंगे। इस परीक्षा में कुल 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
बिहार के 2.67 लाख से अधिक अभ्यर्थी:
सिपाही भर्ती परीक्षा में सबसे ज्यादा आवेदन बिहार के युवाओं ने किया है, जिसके बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान का स्थान है। इसके अलावा, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, और कर्नाटक के हजारों युवा भी इस परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, दादर एवं नगर हवेली, गोवा, दमन एवं दीव, और पुडुचेरी से भी अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। मिजोरम से सबसे कम तीन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि पुडुचेरी से चार, सिक्किम से छह, नगालैंड से 11 और गोवा से 29 युवाओं ने परीक्षा में शामिल होने की रुचि दिखाई है।
नि:शुल्क बस सेवा की व्यवस्था:
उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के बाद अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र वाले जिले में निशुल्क बस यात्रा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें एडमिट कार्ड की दो प्रतियां साथ रखनी होंगी, जो टिकट के रूप में कार्य करेंगी। अभ्यर्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए, जिलों को डीजीपी मुख्यालय और भर्ती बोर्ड की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विशेषकर महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
अब तक 10 लाख से ज्यादा प्रवेश पत्र डाउनलोड:
23 और 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए अब तक 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए हैं। यह आंकड़ा 21 अगस्त की रात तक का है। 25 अगस्त की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 22 अगस्त को उपलब्ध कराए जाएंगे।
कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित:
पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके अंतर्गत जिला प्रशासनिक मुख्यालय कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 55 नंबर कक्ष में बनाया गया है। परीक्षा 23, 24, 25, 30, और 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होगी।
हेल्पलाइन नंबर जारी:
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के अनुसार, पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। हर पाली में 40,000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, और कुल 10 पालियों में 4 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों और कार्मिकों के मोबाइल जमा करने के लिए क्लॉक रूम और महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की गई है। हेल्पलाइन नंबर 0522-2611117, 0522-2611118, और 0522-2611119 जारी किए गए हैं, जिन पर परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए संपर्क किया जा सकता है।
परीक्षा क्यों हुई थी रद्द?
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन पहले 17 और 18 फरवरी को चार शिफ्टों में किया गया था, जिसमें करीब 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पेपर लीक होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 फरवरी को परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने आदेश दिया कि छह महीने के भीतर परीक्षा का पुनः आयोजन किया जाए, जिसके तहत अब परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा की गई है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 22 August, 2024, 1:24 pm
Author Info : Baten UP Ki