उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों पार्टियों के गठबंधन पर गंभीर सवाल उठाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसी पार्टियां, जो नफरत की राजनीति करती रही हैं, उनकी सियासी जमीन अब हमेशा के लिए बंजर हो गई है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और अलगाववाद का मुद्दा अब जम्मू-कश्मीर में खत्म हो चुका है, और यह सब चिनाब की जलधारा में हमेशा के लिए बह गया है। मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर भी तीखा हमला करते हुए उनसे कई सवाल पूछे।
अलगाववाद की काली परछाइयाँ हो चुकी हैं विलीन-
सीएम योगी ने कहा कि नफरत की फसल उगाने वाली कांग्रेस और नेकां की राजनीति अब बंजर ज़मीन में तब्दील हो चुकी है, जहाँ कोई नया बीज अंकुरित होना असंभव है। उन्होंने तीखे शब्दों में ऐलान किया कि आतंकवाद और अलगाववाद की काली परछाइयाँ अब चिनाब की उफनती जलधारा में विलीन हो चुकी हैं। सीएम योगी ने राहुल गांधी पर भी अपनी वाणी के बाण चलाते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने ऐसे सवाल दागे, जो सीधा उनके राजनीतिक अस्तित्व पर प्रहार करते हुए प्रतीत हुए। योगी की हर बात में एक ऐसा सच्चा विश्वास था, मानो वह न केवल सियासी मैदान में, बल्कि विचारों की जंग में भी विजयी होने का ऐलान कर रहे हों।