बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 10 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 3 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 3 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 3 घंटे पहले

डिजिटल ठगी का इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश, यूपी STF ने चाइना और नेपाल के अपराधियों को किया बेनकाब

Blog Image

पिछले कुछ समय से डिजिटल माध्यम से लोगों को फंसाकर करोड़ों की ठगी की खबरें सुर्खियों में हैं। इसी कड़ी में, उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। डिजिटल अरेस्ट गैंग का मुख्य सूत्रधार पकड़ में आ गया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय अपराधियों का गठजोड़ शामिल है। चाइना का कुख्यात अपराधी बेन, नेपाली गैंगस्टर मिलन और पटियाला जेल में बंद जुगुनू वालिया इस गिरोह को मिलकर चला रहे हैं।

गिरोह का पर्दाफाश: दो नेपाली अपराधियों से खुलासा-

एसटीएफ ने गुरुवार को दो नेपाली अपराधियों सरोज खनाल और शिवराम रिमाल को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले राज खुले। इन अपराधियों ने एक फोटो उपलब्ध कराई, जिसमें गैंगस्टर मिलन और जुगुनू वालिया को अपने गिरोह के सदस्यों के साथ देखा जा सकता है। दोनों ने खुलासा किया कि गिरोह के सदस्य एक-दूसरे का साथ देते हुए डिजिटल ठगी को अंजाम दे रहे थे।

नेपाल में नेटवर्क: काठमांडू में बनी योजना-

पूछताछ में सामने आया कि नेपाली गैंगस्टर मिलन काठमांडू में एक बड़ा कंस्ट्रक्शन का काम संभालता है, जिसका फंडिंग चाइना का बेन और जुगुनू वालिया करते हैं। बताया गया कि पिछले साल बेन काठमांडू आया था और उसकी मुलाकात मिलन से हुई थी। यहीं पर बेन ने डिजिटल अरेस्ट की योजना का प्रस्ताव रखा, जिसे मिलन ने स्वीकार किया।

एसटीएफ की जांच: सरगना बेन का नेपाल कनेक्शन-

एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना बेन और उसका नेपाल से कनेक्शन काफी महत्वपूर्ण हैं, जिनकी गहन पड़ताल की जा रही है। इसके लिए कई टीमें तैनात हैं और नेपाली गैंगस्टर मिलन के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। एसटीएफ के अनुसार, यह गिरोह डिजिटल धोखाधड़ी के माध्यम से कई देशों में ठगी का नेटवर्क चला रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें