बड़ी खबरें

अजमेर दरगाह में चढ़ाई गई PM मोदी की चादर:केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने अमन-चैन की दुआ मांगी, कहा- देश में अच्छा माहौल चाहते हैं 16 घंटे पहले सिडनी टेस्ट में भारत 145 रन से आगे:पंत ने 184 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी बनाई, जडेजा-सुंदर नाबाद 16 घंटे पहले 14 राज्यों में कोहरा, दिल्ली-कोलकाता एयरपोर्ट पर 295 फ्लाइट लेट:पंजाब-UP में विजिबिलिटी जीरो, हरियाणा में धुंध के चलते एक्सीडेंट 16 घंटे पहले लखनऊ में 50 मीटर से कम विजिबिलिटी:घना कोहरा छाया; दिन में हेडलाइट ऑन कर गाड़ी चला रहे लोग, 2 फ्लाइट रद्द 16 घंटे पहले लखनऊ से बांग्लादेशी होंगे बाहर, सर्वे जारी:शहर को झुग्गी-झाेपड़ी मुक्त बनाने के लिए मेयर का मिशन, जीरो गार्बेज सिटी लक्ष्य 16 घंटे पहले लखनऊ में एडिशनल प्रॉक्टर ने की हर्ष फायरिंग:लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच 16 घंटे पहले जम्मू-कश्मीर में सेना का ट्रक खाई में गिरा:4 जवानों की मौत, 2 गंभीर; 10 दिन पहले भी हादसे में 5 जवानों की मौत हुई थी 10 घंटे पहले

यूपी पुलिस की इस अनूठी पहल से पता चलेंगी रिटायर्ड अफसरों के जीवन की प्रेरक कहानियां...

Blog Image

डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक नई और अनूठी पहल करते हुए 'बियॉन्ड द बैज' नामक पॉडकास्ट शृंखला की शुरुआत की है। इस पॉडकास्ट का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सेवाकाल और निजी जीवन की प्रेरक कहानियों को जनता तक पहुंचाना है। पहले एपिसोड में, सेवानिवृत्त डीजी, सीबीसीआईडी एसएन साबत ने अपने सेवाकाल के दौरान के अनुभव, व्यक्तिगत संस्मरण, चुनौतियों से निपटने की रणनीतियां और अपनी उपलब्धियों को साझा किया। यह पॉडकास्ट पुलिस सेवा की चुनौतियों और उसके मानवीय पहलुओं को उजागर करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है।

पहले एपिसोड में एसएन साबत का प्रेरक साक्षात्कार-

पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में सेवानिवृत्त डीजी, सीबीसीआईडी एसएन साबत ने अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान आई चुनौतियों का सामना करने के लिए अपनाई गई तकनीकों, व्यक्तिगत संस्मरणों और असाधारण उपलब्धियों पर चर्चा की। यह साक्षात्कार न केवल प्रेरक था, बल्कि पुलिस सेवा की गहराई को समझने का एक अनूठा अवसर भी प्रदान करता है।

भविष्य के एपिसोड: असाधारण उपलब्धियों की कहानियां

डीजीपी ने बताया कि आगामी एपिसोड में रिटायर्ड और कार्यरत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की कहानियां पेश की जाएंगी, जिन्होंने असाधारण उपलब्धियां हासिल कर प्रदेश पुलिस का मान बढ़ाया है। यह शृंखला इन अधिकारियों के जीवन के अनछुए पहलुओं और सेवाकाल के संस्मरणों को उजागर करेगी।

यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उपलब्ध-

'बियॉन्ड द बैज' पॉडकास्ट यूपी पुलिस के यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। यह न केवल आम जनता बल्कि पुलिस के युवा अधिकारियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने की तकनीकों को समझने का अवसर-

पॉडकास्ट के माध्यम से यह दिखाया जाएगा कि पुलिस अधिकारी कठिन परिस्थितियों में कानून-व्यवस्था को कैसे बनाए रखते हैं, आम जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए किस प्रकार के प्रयास करते हैं, और व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन के बीच संतुलन कैसे स्थापित करते हैं।

पारदर्शिता और विश्वास को बढ़ावा-

इस पहल का उद्देश्य प्रदेश पुलिस और आम जनता के बीच आपसी विश्वास और पारदर्शिता को मजबूत करना है। 'बियॉन्ड द बैज' न केवल प्रेरणा का स्रोत बनेगा, बल्कि बेहतर पुलिस सेवा और जनसंपर्क के लिए एक प्रभावी माध्यम भी साबित होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें