बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

अयोध्या में भीषण हादसा, दो लोग जिंदा जले

Blog Image

अयोध्या जिले के रानीमऊ चौराहे के समीप नेशनल हाइवे पर शनिवार की सुबह करीब 2:40 बजे ट्रक व टैंकर के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गई।हादसे के बाद दोनों भारी वाहनों में आग लग गई। जिस पर सवार दो लोग जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलते ही एसओ सीओ सहित तीन थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से आग को बुझाया गया। जानकारी के मुताविक ट्रक संख्या आरजे 29GB-1563 नेपाल से मार्बल उतारकर वापस लौट रहा था। वहीं एक टैंकर संख्या UP78 DT-8490 चारकोल लेकर शाहजहांपुर से बस्ती जा रहा था।

बताया जाता है कि दोनों वाहन जिले की सीमा रानीमऊ पहुंचे ही थे कि अचानक नेपाल से लौट रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया, डिवाइडर को क्रॉस कर सामने से आ रहे टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग सुबह 4:30 बजे आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में ट्रक में बैठे दो लोग जिंदा जल गए। जिनकी अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। पटरंगा एसओ ओम प्रकाश ने बताया कि हादसे में टैंकर का कंडक्टर लल्लू उर्फ कृष्ण अवतार पुत्र गणेश शंकर निवासी फतेहपुर जनपद उन्नाव गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मृतक की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है।

लखनऊ हाइवे पर साढ़े तीन घंटे यातायात रहा बाधित

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 पर हुए इस भीषण हादसे के बाद करीब साढ़े तीन घंटा हाइवे के उत्तरी पटरी पर यातायात प्रभावित रहा। बताया जाता है कि 2:40 पर ये हादसा हुआ और सुबह लगभग 6:15 यातायात बहाल हो सका।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें