बड़ी खबरें

PM मोदी रूस हुए रवाना, आज राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात, कल BRICS समिट में लेंगे हिस्सा 56 मिनट पहले भारत सरकार सिखाएगी डिजिटल अरेस्ट से बचने के तरीके, स्टूडेंट्स, कर्मचारियों-अधिकारियों को भी दी जाएगी साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग 56 मिनट पहले सीएम योगी आज डायबिटिक सेंटर समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, SGPGI लखनऊ में 4 नई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ 55 मिनट पहले मिल्कीपुर उपचुनाव मामले में बढ़ी सरगर्मी, लखनऊ में गोरखनाथ बाबा ने CM योगी से की मुलाकात 55 मिनट पहले अमेरिका को हथियार बेचने वाला पहला राज्य होगा यूपी, 100 साल बाद यहां से फिर निकलेगी 1.1 KG वजनी वेब्ले-455 रिवॉल्वर 55 मिनट पहले यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नया कनेक्शन लेना या फिर से जुड़वाना हुआ सस्ता, 18 प्रतिशत घटीं दरें 54 मिनट पहले भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए केन विलियम्सन, सीरीज में 1-0 से आगे है कीवी टीम 54 मिनट पहले यूपी आंगनवाड़ी में 497 पदों पर भर्ती निकली, 12वीं पास को मौका, 35 साल है एज लिमिट 54 मिनट पहले थर्मल पावर कॉपरेशन में निकली भर्ती, 40 हजार रुपये वेतन के साथ मिलेगी आवास और अन्य सुविधाएं 53 मिनट पहले यूपीएससी सीडीएस का अंतिम परिणाम जारी, अंतिम चयन सूची में 237 अभ्यर्थियों के नाम 52 मिनट पहले

यूपी में हीटवेव से गई सबसे ज्यादा लोगों की जान, देश में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

Blog Image

सूर्य की तपिश ने पिछले कुछ दिनो से हाहाकार मचाया हुआ है। इस साल गर्मी का असर बहुत खतरनाक और भयावह रहा। देश के अधिकाशं हिस्से इन दिनों भयंकर गर्मी और हीटवेव और गर्मी की मार झेल रहे हैं जिसके कारण अब तक देश में गर्मी से  लगभग 143 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी।

क्या कहते हैं आंकड़े?

मार्च से लेकर जून तक के आकड़ों के अनुसार 41,789 लोग हीटस्ट्रोक से पीड़ित हुए। हीटवेव से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि गर्मी संबंधी बीमारी और मौतों की सर्विलांस करने वाले नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने कई राज्यों के आंकड़ों को अभी तक अपडेट नहीं किया है। 

एक दिन में हुई कई लोगों की मौत

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 20 जून को ही हीटस्ट्रोक के कारण 14 लोगों की मौत हुई है और नौ अन्य मौतों को लेकर भी आशंका है कि ये हीटस्ट्रोक की वजह से हुई हैं। यह एक दिन में मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। 

यूपी में गईं सबसे ज्यादा लोगों की जान 

उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां सबसे ज्यादा 35 लोगों की मौत हुई। वहीं दिल्ली में 21, बिहार और राजस्थान में 17-17 लोगों की मौत हीटवेव से हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गर्मी को देखते हुए सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की है कि वे हीटवेव से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष यूनिट बनाएं। अब स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से अस्पतालों में जाकर इन विशेष यूनिट को चेक करने का निर्देश दिया है। साथ ही हीटवेव से हो रहीं मौतों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है।

हीटस्ट्रोक के इस प्रकार के हो सकते हैं लक्षण-

देश के कई हिस्सों में इन दिनों 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास का तापमान है। तेज तापमान की वजह से शरीर का तापमान भी बढ़ रहा है। ज्यादा देर तक धूप में रहने के चलते हीटस्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। जिन लोगों को ज्यादा गर्मी झेलने की आदत नहीं है, उन्हें हीटस्ट्रोक की समस्या ज्यादा होती है। कुछ लक्षण इस प्रकार है- 

  • हीटस्ट्रोक में शरीर का तापमान 104 डिग्री सेल्सियस तक या कभी इससे भी ज्यादा तक पहुंच सकता है।
  •  हीटस्ट्रोक में मरीज को सिर में तेज दर्द
  •  सांसों का तेज चलना
  •  उल्टी या जी मिचलाना
  •  बोलने में दिक्कत
  • चक्कर आना और कन्फ्यूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 

 

अन्य ख़बरें