उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरेली-मथुरा मार्ग पर जैतपुर गांव के पास एक कंटेनर ने मैजिक गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग एटा जिले के नगला इमलिया गांव में एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग से मिलने जा रहे थे।
कैंसर पीड़ित से मिलने जा रहे थे 20 लोग-
हादसे का शिकार हुए सभी लोग चंदपा थाना क्षेत्र के कुम्हरई गांव के निवासी थे। करीब 20 लोग रिश्तेदारों सहित एक मैजिक गाड़ी में सवार होकर एटा के नगला इमलिया गांव जा रहे थे। वे 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग का हाल-चाल जानने के लिए निकले थे। यात्रा के दौरान जैतपुर गांव के पास यह दर्दनाक घटना घटी।
तेज टक्कर के बाद पलटी मैजिक, गड्ढे में गिरी-
हादसा इतना भयानक था कि कंटेनर की टक्कर से मैजिक गाड़ी कई बार पलटी और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। मौके पर ही छह लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी जान गंवा दी।
घटनास्थल पर प्रशासन का राहत और बचाव कार्य-
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राहुल पांडे और एसपी निपुन अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
राहगीरों ने दिखाई मानवता-
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने अपनी तत्परता से कई घायलों की जान बचाई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने घायलों को मैजिक गाड़ी से निकालकर अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। इस मानवीय पहल से कई जिंदगियां बच सकीं।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान, आर्थिक मदद का ऐलान-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि सहायता राशि जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई जाए।
जांच जारी, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव-
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की गहन पड़ताल शुरू कर दी है।
अस्पताल में घायलों का इलाज जारी-
दुर्घटना में घायल हुए लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। प्रशासन घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
मानवीयता की मिसाल और प्रशासन की तत्परता-
इस हादसे में स्थानीय लोगों ने अपने सहयोग से जो मानवीयता दिखाई, वह सराहनीय है। साथ ही, प्रशासन की तेजी और मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से प्रभावित परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है।