बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

खुशखबरी- यूपी पुलिस में होगी बंपर भर्तियां, प्रक्रिया जल्द

Blog Image

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती करने जा रहा है। यूपी पुलिस के इतिहास में इसे अब तक की सबसे बड़ी भर्ती कहा जा रहा है। हालांकि पहले ये भर्तियां 35,757 पदों पर की जानी थीं पर कार्यदायी संस्था का चयन न हो पाने की वजह से बीते दस माह से इस सबंध में कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। जानकारी के मुताबिक 15 जुलाई तक भर्ती से संबंधित निविदा का प्रकाशन कर दिया जाएगा। कार्यदायी संस्था का चयन होने के बाद साल के अंत तक लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। पिछली बार निविदा में केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ही भाग लिया था। जिसके कारण निविदा को निरस्त कर दिया गया। 

इन पदों पर होगी भर्तियां 

1007 फायरमैन
1341 सिपाही यूपीएसएसएफ
41,811 सिपाही नागरिक पुलिस
8540 सिपाही पीएसी

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें