बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 20 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 19 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 13 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 13 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 13 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 13 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 13 घंटे पहले

उत्तर प्रदेश में इस योजना के नाम पर की जा रही है ठगी!

Blog Image

आपने कई तरह की ठगी के बारे में सुना होगा लेकिन आज जिस ठगी बारे में इस लेख के जरिए बताया जा रहा है वह बहुत ही अनूठी है। दरअसल इस कहानी की शुरुआत होती है आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव श्यामो और दिगनेर से। यहां राहुल और अभिषेक नाम के दो युवक महिलाओं से मिलते हैं। वो दोनों महिलाओं से बताते हैं कि उन्हें एक कंपनी के पैड पैक करने का काम करना होगा, जिसके लिए उन्हें हर महीने 8-8 हजार रुपये वेतन मिलेगा। इसके लिए पहले 5 हजार रुपये सिक्योरिटी के रूप में जमा करने को कहा गया। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी लालच दिया कि 20-20 महिलाओं के समूह बनाने पर अलग से कमीशन मिलेगा। महिलाओं को इस योजना पर विश्वास हो गया और उन्होंने पैसे जमा कर दिए। एक महीने तक इनसे पैड पैक कराए गए, और उनका सामान एक ऑटो के माध्यम से ले जाया गया। लेकिन जब वेतन देने की बारी आई, तो दोनों युवक गायब हो गए। इसके बाद जैसे ही महिलाओं को ठगी का एहसास हुआ, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने की गिरफ्तारी-

श्यामो गांव की नारायणी देवी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जांच के दौरान पता चला कि इन दोनों युवको का असली नाम जमील अहमद और शाकिर है और जिस कंपनी का नाम लेकर यह ठगी की गई थी, वह कंपनी काफी समय पहले बंद हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन जिस योजना के नाम पर इन महिलाओं से ठगी की गई उस योजना का नाम है प्रधानमंत्री रोजगार योजना। 

प्रधानमंत्री रोजगार योजना में ठगी 

यकीनन उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुई यह घटना बेहद चिंताजनक है। जहाँ प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर 100 से अधिक महिलाओं को ठगा गया। ये घटना एक ओर जहां सरकारी योजनाओं की गलत जानकारी के कारण लोगों के शोषण की कहानी बताती है, वहीं दूसरी ओर यह इस बात को भी उजागर करती है कि किस तरह से बेरोजगारी और गरीबी के कारण लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं। 

क्या है प्रधानमंत्री रोजगार योजना?

प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) का मकसद देश के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत सरकार 10 लाख रुपये तक का लोन देती है, ताकि युवा अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकें। इस योजना के लिए आपकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए यह सीमा बढ़ाकर 45 साल कर दी गई है। योजना का फायदा लेने के लिए आपको कम से कम 8वीं कक्षा तक पढ़ा होना चाहिए और किसी निश्चित क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।

कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ? 

इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होते हैं, जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इनकम सर्टिफिकेट आदि। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, जहां आप PMRY की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके उसे बैंक में जमा कर सकते हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें