बड़ी खबरें
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस को लेकर पूरे देश में लोगों के अंदर गुस्से का गुबार भरा हुआ है। घटना के बाद से ही देश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किए जा रहें हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लगातार प्रदर्शन जारी है। इस दर्दनाक घटना से द्रवित होकर लखनऊ के अलीगंज सेक्टर क्यू में स्थित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ध्येय IAS की छात्राओं ने भी कैंडल मार्च निकाला।
2 किलोमीटर तक किया कैंडल मार्च-
यह मार्च सेक्टर क्यू अलीगंज से कपूरथला चौराहे तक 200 से ज्यादा छात्राओं द्वारा लगभग 2 किलोमीटर तक निकाला गया। छात्राओं ने हाथ में तख्ती लेकर "वी वांट जस्टिस" के नारे लगाए। इस घटना को लेकर छात्राओं में खासा रोष देखा जा रहा है। छात्राओं का मानना है कि देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ज्यादा से ज्यादा सख्ती बरती जानी चाहिए। लेकिन सरकार के सुरक्षा के दावों में खोखलापन नजर आ रहा है।
सीबीआई की जांच तेजी से बढ़ रही है आगे-
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। 14 अगस्त की रात मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम ने क्राइम सीन का 3D लेजर स्कैनर से डिजिटल ब्लू प्रिंट तैयार किया, जिससे ये पता चल सके कि घटना के वक्त वहां कितने लोग मौजूद थे।सीबीआई ने राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही चार डॉक्टर्स से पूछताछ की जा रही है, जो घटना की रात नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर थे। 16 अगस्त को इस मामले में डॉक्टरों की हड़ताल का सातवां दिन रहा, जिससे दिल्ली AIIMS और भोपाल AIIMS सहित देश के कई बड़े अस्पतालों की OPD सेवाएं बाधित रहीं। आरोपी संजय रॉय को सीबीआई ने मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। 14 अगस्त को पुलिस कस्टडी से उसे सीबीआई ने अपनी कस्टडी में लिया था।
परिवार ने अस्पताल के डॉक्टर्स पर जताया संदेह -
सीबीआई ने 16 अगस्त को पीड़ित परिवार से बातचीत की। परिवार ने अस्पताल के कुछ इंटर्न और डॉक्टर्स पर संदेह जताया है और उनके नाम भी दिए हैं। सीबीआई ने कहा कि अब तक 30 लोगों से पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा, दो पीजी ट्रेनी डॉक्टर और एक हाउस स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है, जो घटना की रात पीड़ित डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर थे।
अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ-
सीबीआई ने घटना की जांच के तहत राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी पूछताछ शुरू की है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत मेडिकल संस्थानों को किसी भी हेल्थकेयर वर्कर पर हमले के 6 घंटे के भीतर ही एफआईआर दर्ज करानी होगी। ये आदेश 14 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसा और ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के मद्देनजर जारी किया गया है।
गैंगरेप की बढ़ी आशंका-
इस केस में गैंगरेप की आशंका बढ़ गई है। ऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि ये सिर्फ रेप नहीं बल्कि गैंगरेप हो सकता है। ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151mg सीमन मिला है, जो कि एक ही व्यक्ति की नहीं हो सकती। इससे ये संभावना बढ़ गई है कि इस घटना में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई बर्बरता-
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि 8-9 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बरता की गई थी। उनकी गला और मुंह दबाकर हत्या की गई थी। घटना 9 अगस्त की सुबह 3 से 5 बजे के बीच होने का अनुमान है। रिपोर्ट में बताया गया कि डॉक्टर का शोषण बुरी तरह किया गया था, उनके प्राइवेट पार्ट्स पर गहरे घाव थे। आरोपी ने उनकी नाक, मुंह और गले को दबाया, जिससे उनका गला घोंटा गया। सिर को दीवार से सटा दिया गया था, जिससे वह चिल्ला न सकें। पेट, होंठ, उंगलियों और बाएं पैर पर चोटें पाई गईं। उन पर इतनी जोर से हमला किया गया कि उनका चश्मा टूट गया और शीशे के टुकड़े उनकी आंखों में घुस गए। दोनों आंखों, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 August, 2024, 8:27 pm
Author Info : Baten UP Ki