बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 21 घंटे पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 21 घंटे पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 21 घंटे पहले

ध्येय फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहुंचे राजनाथ सिंह, सिविल सेवा में चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई

Blog Image

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ध्येय फाउंडेशन के ध्येय समम्-उत्थान  कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय रक्षा मंत्री ने ध्येय फाउंडेशन के तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे तमाम प्रयासों की सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने संस्था के फाउंडर विनय सिंह को बधाई देते हुए कहा कि आज सच में विनय सिंह की मेहनत रंग ला रही है और वो एक बेहतर शिक्षक है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने जीवन से जुड़े कई तरह के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम में शामिल तमाम चयनित अभ्यर्थियों को विनम्र भाव से काम करने की अपील की। साथ ही साथ सिविल सेवा चयनित अभ्यर्थियों से सिस्टम बदलने और आत्मविश्वास से काम करने को कहा। रक्षा मंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई भी दिया। कार्यक्रम में ध्येय फाउंडेशन के फाउंडर विनय सिंह, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी सहित ध्येय फाउंडेशन के सिविल सेवा में चयनित दर्जनों अभ्यर्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद रहे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें