बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 18 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 18 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 18 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 18 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 18 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 18 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 18 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 18 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 18 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 16 घंटे पहले

कांग्रेस-सपा को 'यह साथ पंसद है' सात सालों बाद एक बार फिर बने साथी

Blog Image

'साथ पंसद है' का नारा यूपी में एक बार फिर कांग्रेसी और सपाई नेता गुनगुना रहे हैं। दरअसल 25 फरवरी को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगरा में रोड शो करेंगे। कांग्रेस यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव-2024 में उतरने जा रही है। सपा ने खासी खींचतान के बाद कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं। इस गठबंधन के बाद पहली बार दोनों नेता तकरीबन सात वर्षों बाद एक बार फिर साथ मिलकर जनता के दरबार में पहुंच रहे हैं। सपा भी पश्चिम में शक्ति प्रदर्शन के साथ यह एहसास कराना चाहेगी कि यूपी में उसकी ताकत कितनी बड़ी है। साथ ही देश में यह मैसेज देना चाहेगी कि यूपी में गठबंधन की बड़ी जीत ही देश के परिणाम पर प्रभाव डालेगी। आगरा में सपा और कांग्रेस के नेता तकरीबन एक किमी पैदल यात्रा करेंगे। उसके बाद 12 किमी का रोडशो होगा। यहां से यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।

क्या है बैकग्राउंड ?

2017 का यूपी का विधानसभा चुनाव था। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो गया। नारा दिया गया यूपी को यह साथ पंसद है। जबरदस्त मार्केटिंग किया गया। विपक्षी भाजपा के रणनीतिकार भी इसे लेकर कहीं न कहीं चिंतित नजर आने लगे। हालांकि परिणाम कांग्रेस-सपा के पक्ष में नहीं गया।

कितना कारगर होगा गठबंधन-

कांग्रेस और सपा का गठबंधन कितना कारगर होगा ये तो वक्त ही बताएगा। कांग्रेस के हिस्से 17 सीटें आई हैं। पर इन सीटों पर समाजवादी पार्टी या कांग्रेस किसी के भी कैंडिडेट जीतने की स्थिति थोड़ी काम मजबूत लग रही है। हालांकि अन्य जिन सीटों को कांग्रेस ने हासिल करने में सफलता पाई है उससे कांग्रेस का ग्राफ समाजवादी पार्टी के मुकाबले बेहतर होता दिख रहा है। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि अगर राम मंदिर के चलते बीजेपी के पक्ष में हवा चलती है तो एक बार फिर यूपी में गठबंधन करके समाजवादी पार्टी पछता रही होगी।

गठबंधन से किसको होगा फायदा-

सपा और कांग्रेस के बीच लगातार बातचीत होने के बाद भी गठबंधन का तय नहीं हो पा रहा था। इसके पीछे का कारण यह था कि कांग्रेस कम से कम 21 सीटें चाहती थी। लेकिन समाजवादी पार्टी 10 से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं थी। लेकिन आखिर में सपा 17 सीटें देने तैयार हो गई। इसका मतलब यह होता है कि कांग्रेस ने जो चाहा उसे हासिल किया। उत्तर प्रदेश में मुसलमानों का वोट समाजवादी पार्टी को हमेशा से मिलता रहा है। जाहिर है कि इस बार भी मुसलमान वोटर सपा का साथ देगा। लेकिन एक बार यही वोटिंग कांग्रेस के पाले में हो गई और मुस्लिम वोटों की बदौलत कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के बराबर सीटें जीत लेती है तो उत्तर प्रदेश का वोटिंग स्टाइल बदल जाएगा। परिणाम स्वरूप कांग्रेस के यूपी में पैर जमाने का सबसे बड़ा नुकसान समाजवादी पार्टी को होगा।

अन्य ख़बरें