बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

सीएम योगी ने कन्या पूजन से दिया मातृशक्ति को सम्मान, सांस्कृतिक परंपराओं का किया पालन

Blog Image

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मातृशक्ति की अनूठी आराधना करते हुए परंपरागत कन्या पूजन का आयोजन किया। शुक्रवार को नवमी तिथि के पावन अवसर पर सीएम योगी ने नौ देवी स्वरूपा कन्याओं के पांव धोए, विधिपूर्वक पूजन किया और उन्हें सम्मान के साथ भोजन परोसा। इस आयोजन में बालिकाओं और बटुकों की सहभागिता ने नवरात्रि के इस दिन को और भी विशेष बना दिया।

नौ कन्याओं के पांव धोकर किया देवी स्वरूप की पूजा-

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास के प्रथम तल पर पूरे श्रद्धा भाव के साथ नौ कन्याओं के पांव धोए और उन्हें देवी का स्वरूप मानकर पूजन किया। पीतल के परात में जल भरकर मुख्यमंत्री ने एक-एक कन्या के चरण धोए और उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और जई का तिलक लगाया। सभी कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया और उपहार व दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

बटुक पूजन में दिखा सांस्कृतिक समर्पण-

कन्या पूजन के साथ ही सीएम योगी ने बटुक भैरव पूजन की परंपरा का भी पालन किया। बालकों को भी स्नेहपूर्वक आमंत्रित कर उनके पांव धोए और विधिपूर्वक पूजन किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बालकों और कन्याओं से सीधे संवाद किया, जिससे उनके स्नेह और सत्कार के भाव को और अधिक गहराई मिली।

भोजन परोसने में दिखी आत्मीयता-

पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने नौ कन्याओं को अपने हाथों से ताजा भोजन परोसा। मंदिर की रसोई में विशेष रूप से तैयार किए गए प्रसाद को श्रद्धापूर्वक बालिकाओं और बालकों को परोसते हुए सीएम योगी ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी थाली में प्रसाद की कमी न रहे। इस दौरान वह कन्याओं और बटुकों से मुस्कुराते हुए बातचीत करते रहे, जिससे वहां उपस्थित बालिकाओं की प्रसन्नता दोगुनी हो गई।

मंदिर परिसर में बालिकाओं और बटुकों की उमड़ी भीड़-

नौ कन्याओं के पूजन के साथ ही बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में आईं अन्य बालिकाओं और बटुकों को भी सीएम योगी ने सम्मानपूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा दी। मंदिर में उपस्थित हर बालिका और बालक ने मुख्यमंत्री से मिले सत्कार और उपहारों से प्रसन्नता व्यक्त की।

परंपराओं के पालन में सीएम योगी का समर्पण-

इस अद्वितीय आयोजन में सीएम योगी का मातृशक्ति और परंपराओं के प्रति गहरा सम्मान झलकता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री ने नवरात्रि की नवमी तिथि को खास बनाते हुए कन्या पूजन के माध्यम से समाज में स्त्री शक्ति की महत्ता और सम्मान को एक बार फिर उजागर किया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें