बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 2 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 2 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 2 दिन पहले

सीएम योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात, दीपोत्सव के पहले हो सकता है यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम को राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने राज्यपाल को अरविंद द्वारा रचित "वेद रहस्य" पुस्तक दी और कई मुददों पर चर्चा भी की। जिसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई है। 

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं। पिछले दिनों दिल्ली में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई थी। वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री और राज्यपाल की हुई मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को और बल मिला है क्योंकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान मंगलवार देर रात लखनऊ पहुंच गए। दोनों नेताओं ने कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार में सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना, और एक या दो अन्य चेहरों को शामिल किया जा सकता है। इन चेहरों को शामिल करके जातिगत समीकरणों को साधने की कोशिश की जाएगी। हांलाकि मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख अभी तय नहीं हुई है। माना जा रहा है कि 9 नवंबर को अयोध्या में कैबिनेट बैठक के बाद 10 नवंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। दीपोत्सव के पहले 10 तारीख को राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। इसमें 4 से 5 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें