बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी सोमवार को मीरजापुर में 764 करोड़ रुपये की लागत से 127 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण विकास के तहत 1282 समूहों को 19.23 करोड़ रुपये का डेमो चेक प्रदान किया और कई लाभार्थियों को ऋण वितरण के साथ-साथ टैबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किए।
विकास परियोजनाओं के साथ डिजिटल समृद्धि-
सीएम योगी ने पहाड़ी विकास खंड के गोपालपुर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए, जो कि उनके डिजिटल कौशल और शैक्षिक विकास को बढ़ावा देंगे। इस कदम का उद्देश्य प्रदेश में शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों को जन्म देना है।
मझवां उपचुनाव पर कार्यकर्ताओं को दिए सफलता के मंत्र-
मुख्यमंत्री ने मझवां विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस चुनाव में जीत विकास की राजनीति की जीत होगी। यह सीट भदोही से सांसद बनने के बाद विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद के इस्तीफे से खाली हुई है। सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को विकास के एजेंडे पर काम करने का आह्वान किया।
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक प्रभाव-
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, "आज जब पीएम मोदी किसी भी देश में जाते हैं, तो वहां का हर नागरिक उनका स्वागत करता है। यह सम्मान इसलिए है क्योंकि मोदी का समर्पण देश के लिए है। वे हर काम देश के नाम पर करते हैं और उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयां हासिल की हैं।"
बिना भेदभाव के सभी को मिल रहा योजनाओं का लाभ-
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार के तहत बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, "हम जाति, धर्म, या समुदाय के आधार पर काम नहीं करते। 2017 से पहले योजनाओं का लाभ देने में भेदभाव होता था, लेकिन आज हर नागरिक, चाहे वो किसी भी जाति या वर्ग से हो, सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहा है।"
विकास और सुरक्षा दोनों में मजबूती-
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है। "देश की सीमाएं आज सुरक्षित हैं और हमारे लोग सुरक्षित हैं। विकास कार्य भी तेजी से हो रहे हैं और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के कारण लोग चैन की सांस ले रहे हैं।"
रोजगार और समृद्धि के नए द्वार-
मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में नौकरियों का सृजन बड़े पैमाने पर हो रहा है। उन्होंने कहा, "यहां रोजगार मेला आयोजित किया गया था, जिसमें युवाओं को नौकरियां दी गईं। हम जाति देखकर काम नहीं करते, बल्कि हम हर वर्ग को समान रूप से लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
विकास और सुरक्षा दोनों ही सरकार की प्राथमिकता-
मीरजापुर में विकास कार्यों और डिजिटल सशक्तिकरण के इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह संदेश दिया कि राज्य में विकास और सुरक्षा दोनों ही सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 23 September, 2024, 4:20 pm
Author Info : Baten UP Ki