बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 3 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 3 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 3 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 3 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 2 घंटे पहले

रोचक गतिविधियों से बच्चे सीखेंगे विज्ञान एवं गणित की बारीकियां

Blog Image

सरकार अब सरकारी परिषदीय  विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को उच्च तकनीकी युक्त शिक्षा देने के लिए अभियान चला रही जिसके तहत अब प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के पढ़ाई के तरीके में सुधार करने के लिए कदम उठा रही है। परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चे रोचक गतिविधियों के सहारे अब अपने कौशल को निखारने के साथ ही विज्ञान एवं गणित जैसे विषयों की बारिकियां भी सीख सकेंगे। ये सब हो सकेगा 'लर्निंग बाई डूइंग' कार्यक्रम के जरिए। जिसे चालू सत्र में  लागू करने के लिए केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 88 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

1772 उच्च प्राथमिक स्कूलों में संचालित होगा कार्यक्रम- 

इसके अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग ने चार ट्रेड चिन्हित किए हैं इनमें कृषि ऊर्जा एवं पर्यावरण अभियांत्रिकी तथा होम एंड हेल्थ केयर शामिल रेट से जुड़ी 60 से अधिक गतिविधियों को चिन्हित किया गया है इन गतिविधियों को गणित और विज्ञान जैसे विषयों की पाठ्य सामग्री से जोड़ा गया है ताकि इन गतिविधियों में भाग लेते समय बच्ची संबंधित विषय को भी रोचक और आसान तरीके से समझ सके बेसिक शिक्षा विभाग इस कार्यक्रम को प्रदेश के सभी ब्लॉक के तो उच्च प्राथमिक स्कूलों में लागू करेगा इस तरह यह कार्यक्रम 1772 उच्च प्राथमिक स्कूलों में संचालित किया जाएगा इसके लिए स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है। सरकार की इस पहल से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें