बड़ी खबरें
सरकार अब सरकारी परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को उच्च तकनीकी युक्त शिक्षा देने के लिए अभियान चला रही जिसके तहत अब प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के पढ़ाई के तरीके में सुधार करने के लिए कदम उठा रही है। परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चे रोचक गतिविधियों के सहारे अब अपने कौशल को निखारने के साथ ही विज्ञान एवं गणित जैसे विषयों की बारिकियां भी सीख सकेंगे। ये सब हो सकेगा 'लर्निंग बाई डूइंग' कार्यक्रम के जरिए। जिसे चालू सत्र में लागू करने के लिए केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 88 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
1772 उच्च प्राथमिक स्कूलों में संचालित होगा कार्यक्रम-
इसके अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग ने चार ट्रेड चिन्हित किए हैं इनमें कृषि ऊर्जा एवं पर्यावरण अभियांत्रिकी तथा होम एंड हेल्थ केयर शामिल रेट से जुड़ी 60 से अधिक गतिविधियों को चिन्हित किया गया है इन गतिविधियों को गणित और विज्ञान जैसे विषयों की पाठ्य सामग्री से जोड़ा गया है ताकि इन गतिविधियों में भाग लेते समय बच्ची संबंधित विषय को भी रोचक और आसान तरीके से समझ सके बेसिक शिक्षा विभाग इस कार्यक्रम को प्रदेश के सभी ब्लॉक के तो उच्च प्राथमिक स्कूलों में लागू करेगा इस तरह यह कार्यक्रम 1772 उच्च प्राथमिक स्कूलों में संचालित किया जाएगा इसके लिए स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है। सरकार की इस पहल से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 June, 2023, 2:03 pm
Author Info : Baten UP Ki