बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

बीजेपी का मास्टर प्लान, अब होगी टिफिन पर चर्चा

Blog Image

निकाय चुनाव में मिली सफलता के बाद अब बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। बीजेपी का टारगेट 80 सीटों पर जीत का है। जिसको प्राप्त करने के लिए पहली बार 'चाय पर चर्चा' की जगह अब टिफिन पर चर्चा का प्लान बनाया गया है। इसके तहत, पार्टी के मंत्री, सांसद घर-घर तक पहुंचेगे और लोगों के साथ ज्यादा वक्त बिताकर बात करेंगे और उनका फीडबैक लेंगे और इसके साथ ही सरकार के कामों के बारे में उनको बताएंगे।

BJP शुरू कर रही 30 दिन का महाजनसंपर्क अभियान- 
बीजेपी मिशन लोकसभा चुनाव के लिए 30 दिन का महाजनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है जिसकी शुरूआत कल यानी 30 मई से हो रही है। इसमें सोशल मीडिया से लेकर  घर के दरवाजे तक पहुंचने की बीजेपी ने रणनीति बनाई है। इस महाजनसंपर्क अभियान के तहत जहां युवाओं को सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की जाएगी वहीं,  मिडिल एज, सीनियर सिटीजन और महिलाओं को घर-घर जाकर बताया जाएगा कि पार्टी ने अब तक क्या-क्या किया है। इस अभियान में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद, विधायक संगठन पदाधिकारी, पार्टी के कोर कैडर भी शामिल होंगे। 

600 वॉलिंटियर और 80 सीटों पर होंगी रैलियां और सभाएं -

30 मई से शुरू होने वाले  इस जनसंपर्क महाअभियान की शुरूआत  29 मई यानी आज से BJP की सोशल मीडिया वर्कशॉप से होगी। इस वर्कशॉप में राज्य से 600 से ज्यादा वॉलिंटियर शामिल होंगे। ये वर्कशाप लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 3 घंटे चलेगी। इसमें मोदी सरकार के 9 साल में किए गए कामों को बताया जाएगा। ताकि वो सोशल मीडिया पर मोदी और योगी सरकार के कामों को बता सकें। इसके साथ ही  BJP टारगेट 80 को पूरा करने के लिए लोकसभा सीटों पर इंफ्लुएंस  मीट का भी आयोजन करेगी। इसमें वहां के वॉलिंटियर भी शामिल किए जाएंगे। BJP इन सभी सीटों पर रैलियां भी करने वाली है। 10 जून से 20 जून के बीच में इन सभी 80 सीटों पर बीजेपी 80 रैलियां करेगी। इनमें बीजेपी के बड़े नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पाण्डेय के साथ ही  बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। इन रैलियों में विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों से कम से कम 10 हजार लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें