बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) ने अपने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत भरी एकमुश्त समाधान योजना (One-Time Settlement - OTS) का ऐलान किया है। यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगी। DVVNL ने कुल 869 करोड़ रुपये के बकाएदारों को राहत देने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 504 करोड़ रुपये मूलधन और 365 करोड़ रुपये सरचार्ज के रूप में शामिल हैं।
1 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को विशेष छूट:
जिन उपभोक्ताओं का सितंबर 2024 तक का मूल बकाया ₹5,000 या उससे कम है और वे एकमुश्त भुगतान करते हैं, उन्हें 100% सरचार्ज छूट मिलेगी। यदि उपभोक्ता किश्तों में भुगतान करना चाहते हैं, तो उन्हें 75% सरचार्ज की छूट दी जाएगी।
क्षेत्रीय प्रभाव और उपभोक्ताओं की संख्या-
दक्षिणांचल में 4.40 लाख कनेक्शनधारक हैं, जिनमें से 2.55 लाख उपभोक्ता बकाएदार हैं। DVVNL का लक्ष्य इस योजना के जरिए न केवल उपभोक्ताओं को राहत देना है, बल्कि अपनी राजस्व वसूली प्रक्रिया को भी मजबूत बनाना है।
OTS योजना को सफल बनाने की रणनीति-
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए DVVNL ने व्यापक रणनीति अपनाई है।
गांव-गांव तक जागरूकता अभियान:
DVVNL के प्रबंध निदेशक नितीश कुमार और चीफ इंजीनियर कपिल सिंधवानी ने बताया कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए स्थानीय स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं।
सीधी पहुंच और सरल प्रक्रिया:
लघु अवधि में लाभ:
दीर्घकालिक प्रभाव:
संभावित चुनौतियां:
OTS: उपभोक्ताओं और DVVNL दोनों के लिए फायदेमंद-
OTS योजना बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए राहत का सुनहरा मौका है। DVVNL न केवल अपनी राजस्व वसूली बढ़ाएगा, बल्कि उपभोक्ताओं के साथ विश्वास और पारदर्शिता का रिश्ता भी मजबूत करेगा।
उपभोक्ताओं के लिए सुझाव:
Baten UP Ki Desk
Published : 14 December, 2024, 2:20 pm
Author Info : Baten UP Ki