ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस देश के पहले सिख प्रधानमंत्री थे डॉ मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से देशभर में शोक की लहर पीएम मोदी ने कहा- मनमोहन सिंह ने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के प्रयास किए

सुशासन सप्ताह में अव्वल रहा यूपी का परफॉर्मेंस, प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मिला सम्मान

Blog Image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह में सुशासन और सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव आवश्यक है, जो घर से शुरू होता है। जब व्यक्ति घर में सुरक्षित महसूस करता है, तो सामुदायिक सुरक्षा स्वतः विकसित होती है। उन्होंने अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए इसे अटल जी और पीएम मोदी से प्रेरित बताया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने दी पुष्पांजलि-

समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में अटल जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती और क्रिसमस की भी शुभकामनाएं दी गईं। छात्रा स्नेहा तिवारी ने काव्य पाठ कर कार्यक्रम में रंग भर दिया।

अटल जी की विरासत पर हो रहा है नए भारत का निर्माण-

सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल को सुशासन की मजबूत नींव बताया। उन्होंने अटल जी की प्रेरक पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नई पीढ़ी को संघर्ष और आत्मनिर्भरता की प्रेरणा देती हैं। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अटल जी द्वारा रखी गई नींव पर 2047 तक विकसित भारत का निर्माण किया जा रहा है।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान-

सुशासन सप्ताह (19-25 दिसंबर) के अंतर्गत हुई प्रतियोगिताओं में विजेताओं को रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

  • काव्य पाठ प्रतियोगिता: स्नेहा तिवारी प्रथम, शांभवी शुक्ला द्वितीय और विदुषी मिश्रा तृतीय रहीं।
  • भाषण प्रतियोगिता: मो. फिरोज प्रथम, मृणाली दीक्षित द्वितीय और माही वाजपेयी तृतीय स्थान पर रहीं।
  • निबंध प्रतियोगिता (कक्षा 9-12): सुप्रिया दीक्षित प्रथम, हर्षिता सिंह द्वितीय और साक्षी पांडेय तृतीय स्थान पर रहीं।

सुशासन सप्ताह में यूपी का प्रदर्शन शीर्ष पर-

मुख्यमंत्री ने बताया कि लोकशिकायतों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष पर रहा। कुल 2.59 लाख शिकायतें सुलझाई गईं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, एआई, मशीन लर्निंग और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर 16,223 कार्यशालाएं आयोजित की गईं।

स्मारिकाएं और अच्छे आलेख लाइब्रेरी तक पहुंचाने के निर्देश-

सीएम योगी ने सुशासन से संबंधित स्मारिका और पत्रिका का प्रकाशन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अच्छे आलेखों का संकलन कर राज्य की विभिन्न लाइब्रेरी में उपलब्ध कराया जाए।

विशेष योगदानकर्ताओं का सम्मान-

  • उत्तम अनुभाग: सिंचाई और जल संसाधन विभाग के अनुभाग अधिकारी अंबरीष कुमार यादव।
  • स्वच्छ भवन: लोकभवन के मोहित अग्रवाल।
  • प्रशस्ति पत्र: कृषि विभाग के प्रमुख सचिव रविंद्र जी और सूचना-प्रौद्योगिकी विभाग की नेहा जैन।

 

समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति-

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

अटल जी की जयंती: सुशासन और जनहित का उत्सव-

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय पीएम मोदी की प्रेरणा से लिया गया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में सुशासन आधारित कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें