बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए योगी सरकार ने उठाए सख्त कदम, जब्त की गई इतने करोड़ की रकम

Blog Image

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए योगी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और बिक्री को रोकने के लिए गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने पिछले तीन वर्षों में 175 करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इस कार्रवाई के तहत कुल 469 तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 187 मामले दर्ज किए गए हैं।

तीन वर्षों में 20,384 किलो मादक पदार्थ जब्त-

ANTF ने अपनी सक्रियता से तीन वर्षों (2022-2024) में बड़ी सफलता प्राप्त की है। इन वर्षों के दौरान 20,384.91 किलो मादक पदार्थ जब्त किए गए, जिनकी बाजार कीमत 175 करोड़ 49 लाख रुपए आंकी गई है। इस अवधि में जब्त किए गए मादक पदार्थों में 6.37 किलो मार्फिन, 33.44 किलो हेरोइन (स्मैक), 129.63 किलो चरस, 106.62 किलो अफीम, 9,380.14 किलो डोडा (पोस्ता तृण), 10,725.26 किलो गांजा और 3.44 किलो मेफेड्रान शामिल हैं।

अब तक 98 करोड़ से ज्यादा का नशा जब्त-

2024 में अब तक एएनटीएफ ने 91 मुकदमे दर्ज किए हैं और 190 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस वर्ष में 1.78 किलो मार्फिन, 13.93 किलो हेरोइन (स्मैक), 23.85 किलो चरस, 61.88 किलो अफीम, 3414.98 किलो डोडा (पोस्ता तृण), 6467.01 किलो गांजा और 3.44 किलो मेफेड्रान जब्त किया गया है। कुल मिलाकर 9988.86 किलो मादक पदार्थ जब्त हुए हैं, जिनकी कीमत 98 करोड़, 49 लाख रुपए है।

प्रदेश में नशे के खिलाफ ओवरऑल कार्रवाई-

एएनटीएफ के अलावा, पूरे प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत, पिछले चार वर्षों में 45,000 किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। यह प्रदेश सरकार की नशे के कारोबार के खिलाफ कठोर नीति और जनसुरक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। नशे के सौदागरों पर यह कार्रवाई न केवल राज्य को नशामुक्त करने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला को भी ध्वस्त करने में सहायक साबित हो रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें