बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में पहले भी कई शहरों और स्टशनों के नाम बदले जा चुके हैं। और अभी भी प्रदेश में नाम बदलने की प्रकिया जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पहल से अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। स्मृति इरानी की इस पहल से अमेठी को सांस्कृतिक और महापुरुषों के नाम की पहचान मिली है। अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों का नाम देवी मंदिरों व स्थानीय महापुरुषों के नाम पर करने के लिए गृहमंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखा था। इससे पहले प्रतापगढ़ में भी तीन स्टेशनों के नाम में बदलाव किया गया था।
रेलवे स्टेशनों के बदले हुए नाम-
1-फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वरनाथ धाम
2-जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरू गोरखनाथ धाम
3-बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस
4-मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिका धाम
5-निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा बिजली पासी
6-अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम
7-वारिसगंज हाल्ट का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान
8-कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का का नाम जायस सिटी
नाम बदलने को लेकर स्मृति ईरानी ने की पहल-
उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों के पहले भी नाम बदले जा चुके हैं। प्रतापगढ़ के कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदले गए थे। इसके बाद ही अमेठी में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग तेज हो गई थी। नाम बदलने को लेकर केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में पत्र लिखा था। स्मृति ईरानी ने अपने पत्र में अमेठी के मिश्रौली, जायस, बनी कासिमपुर हॉल्ट और फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की थी। और इसके साथ ही पत्र में फुर्सतगंज एयरपोर्ट का नाम बदलने की बात भी लिखी थी।
एयरपोर्ट का भी बदलेगा नाम
अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर फुरसतगंज एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ या राना बेनीमाधव एयरपोर्ट करने की मांग की थी। अमेठी सांसद के प्रयास को अमेठी के स्थानीय लोगों ने भी खूब सराहते हुए कहा था कि इस तरीके के काम से अमेठी की अन्य प्रदेशों में भी अलग पहचान बनेगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 March, 2024, 3:54 pm
Author Info : Baten UP Ki