बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 8 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 8 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 8 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 8 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 8 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 8 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 8 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 8 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 8 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 6 घंटे पहले

यूपी में देवियों और महापुरुषों के नाम पर रखे गए 8 स्टेशनों के नाम

Blog Image

उत्तर प्रदेश में पहले भी कई शहरों और स्टशनों के नाम बदले जा चुके हैं। और अभी भी  प्रदेश में नाम बदलने की प्रकिया जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पहल से अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। स्मृति इरानी की इस पहल से अमेठी को सांस्कृतिक और महापुरुषों के नाम की पहचान मिली है। अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों का नाम देवी मंदिरों व स्थानीय महापुरुषों के नाम पर करने के लिए गृहमंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखा था। इससे पहले प्रतापगढ़ में भी तीन स्टेशनों के नाम में बदलाव किया गया था। 

रेलवे स्टेशनों के बदले हुए नाम-

1-फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वरनाथ धाम

2-जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरू गोरखनाथ धाम 

3-बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस 

4-मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिका धाम

5-निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा बिजली पासी 

 6-अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम

7-वारिसगंज हाल्ट का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान 

8-कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का का नाम जायस सिटी 

नाम बदलने को लेकर स्मृति ईरानी ने की पहल-

उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों के पहले भी नाम बदले जा चुके हैं। प्रतापगढ़ के कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदले गए थे। इसके बाद ही अमेठी में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग तेज हो गई थी। नाम बदलने को लेकर केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में पत्र लिखा था। स्मृति ईरानी ने अपने पत्र में अमेठी के मिश्रौली, जायस, बनी कासिमपुर हॉल्ट और फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की थी। और इसके साथ ही पत्र में फुर्सतगंज एयरपोर्ट का नाम बदलने की बात भी लिखी  थी।

एयरपोर्ट का भी बदलेगा नाम

अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर फुरसतगंज एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ या राना बेनीमाधव एयरपोर्ट करने की मांग की थी। अमेठी सांसद के प्रयास को अमेठी के स्थानीय लोगों ने भी खूब सराहते हुए  कहा था कि इस तरीके के काम से अमेठी की अन्य प्रदेशों में भी अलग पहचान बनेगी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें