बड़ी खबरें

PM मोदी रूस हुए रवाना, आज राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात, कल BRICS समिट में लेंगे हिस्सा 56 मिनट पहले भारत सरकार सिखाएगी डिजिटल अरेस्ट से बचने के तरीके, स्टूडेंट्स, कर्मचारियों-अधिकारियों को भी दी जाएगी साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग 56 मिनट पहले सीएम योगी आज डायबिटिक सेंटर समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, SGPGI लखनऊ में 4 नई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ 56 मिनट पहले मिल्कीपुर उपचुनाव मामले में बढ़ी सरगर्मी, लखनऊ में गोरखनाथ बाबा ने CM योगी से की मुलाकात 55 मिनट पहले अमेरिका को हथियार बेचने वाला पहला राज्य होगा यूपी, 100 साल बाद यहां से फिर निकलेगी 1.1 KG वजनी वेब्ले-455 रिवॉल्वर 55 मिनट पहले यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नया कनेक्शन लेना या फिर से जुड़वाना हुआ सस्ता, 18 प्रतिशत घटीं दरें 55 मिनट पहले भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए केन विलियम्सन, सीरीज में 1-0 से आगे है कीवी टीम 54 मिनट पहले यूपी आंगनवाड़ी में 497 पदों पर भर्ती निकली, 12वीं पास को मौका, 35 साल है एज लिमिट 54 मिनट पहले थर्मल पावर कॉपरेशन में निकली भर्ती, 40 हजार रुपये वेतन के साथ मिलेगी आवास और अन्य सुविधाएं 53 मिनट पहले यूपीएससी सीडीएस का अंतिम परिणाम जारी, अंतिम चयन सूची में 237 अभ्यर्थियों के नाम 53 मिनट पहले

हर तरफ पौधे ही पौधे, इतने कि रिकॉर्ड बन जाए, यूपी में लगाए जाएगें एक ही दिन में 36 करोड़ से ज्यादा पौधे

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार ने 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024' की समीक्षा की, जिसके तहत एक ही दिन में 36.46 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महत्वपूर्ण अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित किया जाए।

20 जुलाई तक पूरा करना है टारगेट-

सीएम योगी ने कहा- इस लक्ष्य को हर हाल में 20 जुलाई को पूरा करना है। प्रदेशभर में पौधरोपण महाअभियान के लिए विभागवार और जिलावार लक्ष्य निर्धारित करते हुए काम किया जाए। बैठक में उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्रियों व विभिन्न विभागाध्यक्षों को दिशा-निर्देश भी दिए।

पिछले 6 साल में लगाए गए इतने करोड़ पौधे-

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर प्रकृति व परमात्मा की असीम कृपा है। यहां पौधारोपण अभियान अब जनांदोलन का स्वरूप ले चुका है। पिछले 6 साल में यहां 168 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।

  • 2017-18 में 5.72 करोड़
  • 2018-19 में 11.77 करोड़
  • 2019-20 में 22.60 करोड़
  • 2020-21 में 25.87 करोड़
  • 2021-22 में 30.53 करोड़
  • 2022-23 में 35.49 करोड़ 
  • 2023-24 में 36.16 करोड़

स्वच्छ वातावरण का होगा निर्माण-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस विशाल पौधारोपण अभियान से न केवल प्रदेश का वातावरण स्वच्छ और सुंदर बनेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर और स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण भी होगा।

क्या है इस अभियान का उद्देश्य?

पौधारोपण का यह विशाल कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से न केवल वायु प्रदूषण को कम करने का प्रयास किया जाएगा, बल्कि प्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में हरियाली को भी बढ़ावा मिलेगा।

किस प्रकार है की तैयारी?

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान में हर विभाग, संस्थान और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस योजना के तहत पौधे लगाने के लिए जिलास्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पौधों की सुरक्षा और उनकी देखभाल पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पौधे जीवित रह सकें और फल-फूल सकें।

क्या होनी चाहिए जनता की भागीदारी?

अभियान में किसानों, स्वयंसेवी संगठनों, छात्रों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस महाअभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दें।

क्या होंगे संभावित परिणाम?

36.46 करोड़ पौधों का एक ही दिन में रोपण एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर सकता है, जिससे न केवल उत्तर प्रदेश का नाम रोशन होगा, बल्कि पर्यावरणीय संकट से निपटने में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। सरकार को उम्मीद है कि इस अभियान से प्रदेश की हरियाली में वृद्धि होगी और वातावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें