बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 23 घंटे पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 23 घंटे पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 23 घंटे पहले

बारिश के चलते यूपी में 34 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

Blog Image

उत्तर भारत में रविवार को बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया। यूपी के पश्चिमी यूपी सहित विभिन्न जिलों में भारी बारिश हुई। भीषण बारिश के चलते अलग-अलग हादसों में यूपी में कुल 34 लोगों की जान चली गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बारिश के कारण यूपी के विभिन्न जिलों में आज 12वीं तक की स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। यूपी के अलावे दिल्ली में पिछले 41 वर्ष बाद जुलाई माह में 1 दिन में सबसे अधिक बारिश हुई है। यूपी दिल्ली समेत असम पंजाब हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी भीषण बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में सामान्य से काफी अधिक वर्षा हुई। जिसके कारण बारिश के वजह से अलग-अलग घटनाओं में लगभग 50 लोगों की मौत हो गई। इसमें सबसे अधिक मौतें यूपी में हुई है। जबकि जम्मू में चार हिमाचल में 8 और उत्तराखंड में 5 लोगों की मौत हुई है।

राहत आयुक्त कार्यालय ने दी जानकारी

भीषण बारिश से हुए जान माल के नुकसान को लेकर राहत आयुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश में जानकारी दी है। इसके अनुसार यूपी में पिछले 24 घंटे में पानी में डूबने से 12, आकाशीय बिजली गिरने से 17 और अत्यधिक बारिश से 5 लोगों की मौत हुई है। इसमें जालौन, कानपुर, इटावा, मैनपुरी, बलिया और गाजीपुर के लोग शामिल है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बारिश से हुए जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया। साथ ही साथ हादसे में 34 लोगों कि मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 15 जुलाई तक यूपी में भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं। वही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी देर रात कई इलाकों में पानी भर गया। जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दे रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें