बड़ी खबरें

-पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर आज, 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 20 हजार करोड़ रुपए, 32 हजार 800 करोड़ की मिलेगी सौगात 13 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मुठभेड़, अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद, मिला हथियारों का जखीरा 13 घंटे पहले हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी हुई वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें 13 घंटे पहले यूपी में दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारी, 3-4 दिन के भीतर होगा भुगतान 13 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी का पुलिसकर्मियों को तोहफा, मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ 13 घंटे पहले लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 600 के पार, महज 9 दिन में 310 केस रिपोर्ट हुए, पॉश इलाकों में सबसे ज्यादा केस 13 घंटे पहले लखनऊ में UPSSSC टेक्निकल भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दीपावली के बाद रिजल्ट जारी करने का मिला आश्वासन, 8 साल से लगा रहे चक्कर 13 घंटे पहले विमेंस टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन की फिफ्टी, मैयर ने 4 विकेट लिए 13 घंटे पहले PM इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्‍च,1 करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप, 5 हजार महीने स्‍टाइपेंड, 12 अक्‍टूबर से आवेदन शुरू 13 घंटे पहले झारखंड सचिवालय में 455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई 13 घंटे पहले

करोड़ों परिवारों के लिए दिवाली पर बड़ी खुशखबरी, दिवाली पर सरकार को मिलेगा उपहार

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस दिवाली 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलिंडर देने की तैयारी पूरी कर ली है। यह उपहार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए है, जिन्हें हर साल होली और दिवाली पर सरकार से यह सुविधा मिलती है। इस योजना के अंतर्गत, जिन लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से जुड़े होंगे, उन्हें सिलिंडर खरीदने पर उसकी लागत की भरपाई सीधे उनके खातों में कर दी जाएगी।

आधार से जुड़े खाते वालों को मिलेगी तत्काल राहत-

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सूत्रों के अनुसार, करीब 1.25 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते पहले से आधार प्रमाणित हैं। इन लाभार्थियों को सबसे पहले भुगतान मिलेगा, जिससे वे सिलिंडर खरीद सकेंगे। जैसे ही वे सिलिंडर खरीदेंगे, तीन-चार दिनों के भीतर तेल कंपनियां उनकी रकम सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर देंगी। जिन लाभार्थियों के बैंक खाते अभी आधार से जुड़े नहीं हैं, उन्हें भी प्रक्रिया पूरी होते ही भुगतान मिल जाएगा।

सरकार ने दी तेल कंपनियों को एडवांस राशि-

इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रदेश सरकार ने तेल कंपनियों को एडवांस के तौर पर 50 प्रतिशत राशि जारी कर दी है। जैसे ही इस एडवांस राशि का 75 प्रतिशत उपयोग हो जाएगा, और उसका उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त हो जाएगा, शेष राशि भी कंपनियों को उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके अलावा, प्रदेशभर के सभी जिलों में अभियान चलाकर लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित न रहे।

उज्ज्वला योजना से हर घर तक राहत-

दिवाली और होली जैसे त्योहारों पर मुफ्त सिलिंडर देकर उत्तर प्रदेश सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को राहत देने की कोशिश कर रही है। इस योजना का उद्देश्य न केवल आर्थिक मदद प्रदान करना है, बल्कि गरीब परिवारों को स्वच्छ और सुरक्षित रसोई गैस की सुविधा भी सुनिश्चित करना है। सरकार की इस पहल से प्रदेश के लाखों परिवारों को त्योहार के समय में बड़ी राहत मिलेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें