बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

यूपी के 11 हजार खिलाड़ियों को मिलेगा कैशलेस इलाज

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत अब प्रदेश के 11 हजार खिलाड़ियों को निजी व सरकारी कुल 3100 अस्पतालों में निशुल्क इलाज की सुव‍िधा  उपलब्ध कराएगी। इस योजना के तहत खिलाड़ी हर साल पांच लाख रुपये तक का उपचार करा सकेंगे। आपको बता दें कि परिवारीजनों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि इसका प्रीमियम सरकार खुद अदा करेगी। 

मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में शामिल होंगे खिलाड़ी-

प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संचालित प्रशिक्षण शिविर, आवासीय छात्रावास योजना, एवं स्पोर्टस कॉलेजों के अंतरर्गत  पंजीकृत खिलाड़ियों को अब पांच लाख तक का इलाज मुफ्त मिल सकेगा। इन खिलाड़ियों को कैशलेस उपचार की सुविधा मिल सकेगी। आपको बता दें कि प्रदेश में ऐसे खिलाड़ियों की संख्या अब करीब 11 हजार है। इन सभी को मुख्यमंत्री जन आरोग्य  अभियान में शामिल करते हुए आयुष्मान का लाभ दिया जाएगा। अपर सचिव  डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि प्रति लाभार्थी परिवार करीब 1102 रुपये की दर से राशि निदेशक खेल द्वारा एकलब्य क्रीडा कोष से नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएगी। खिलाड़ियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दे रहे निजी व सरकारी कुल 3,100 अस्पतालों में उपचार की सुविधा दी जाएगी। खेल के दौरान चोट लगने और अन्य किसी गंभीर बीमारी होने पर इस योजना की मदद से खिलाड़ियों को चोट लगने या किसी अन्य गंभीर बीमारी होने पर इस योजना की मदद से खिलाड़ी खुद का और अपने परिजनों का आसानी से उपचार करा सकेंगे।

 

 

अन्य ख़बरें