बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

बसों में कार्ड से पैसे देने पर मिलेगी 10 फीसदी की छूट

Blog Image

उत्तर प्रदेश में सिटी बसों से चलने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है।अब इन यात्रियों को बसों के किराए का कार्ड से भुगतान करने पर बसों के किराए में 10 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी। राज्य में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ये योजना शुरू की जा रही है। ईटीएम आपूर्तिकर्ता एवं एचडीएफसी द्वारा क्रियान्वित होने वाले नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से बसों के किराए के भुगतान में 10% की छूट मिलेगी।

डग्गामार वाहनों के संचालन पर होगी कठोर कार्रवाई-

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को उत्तर प्रदेश समर्पित नगरीय परिवहन निधि प्रबंधक प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया । इसी तरह वाहनों के लिए लागू किराए में एकरूपता लाने के लिए बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के टिकट पर ₹1 प्रति यात्री की समांतर से आभार लगाने का भी प्रस्ताव पास हुआ है। इसके मौजूदा किराए को पूर्ण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में अनफिट, बिना परमिट अवैध ओवरलोड, जर्जर और डग्गामार वाहनों के संचालन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जेएनएनयूआरएम योजना के तहत की गई वर्तमान में संचालित 664  बसे और लखनऊ शहर के लिए आवंटित 40 इलेक्ट्रिक बसों के लिए वेतन, ईंधन और मोटर पार्टस व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए 9953.39 लाख  रुपये को मंजूरी दी गई है।

चलाई जाएंगी 1525 एसी इलेक्ट्रिक बसें-

इसके साथ ही शहर में 1525 एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इन बसों को कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड के माध्यम से चलाया जाएगा। इन वातानुकूलित इलेक्ट्रिक  बसों को जीसीसी मोड पर संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि बसों में महिलाओं के लिए अलग से सीटे आरक्षित की जाएंगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें