बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापौरों और निकाय अध्यक्षों के साथ बैठक की। योगी ने सभी जीते हुए महापौरों और निकाय अध्यक्षों समेत वर्चुअली जुड़े हुए पार्षदों को भी जीत की बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, स्वच्छता अभियान के तहत यूपी को स्वच्छ बनाना है इसके लिए नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता कमेटी का गठन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही हर घर में एक डस्टबिन जरूर रखें और कूड़ा गाड़ी आए तो उसमें ही कूड़ा फेंके।
हर नगर निकाय बनाए अपनी कार्य योजना-
योगी ने हर नगर निकाय को अपनी कार्य योजना तैयार करनी चाहिए शुद्ध पेयजल की योजना बनाना चाहिए। सरकार की हर-घर नल योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको व्यवस्था करनी चाहिए। योगी सभी नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं को अपने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने का संदेश दिया। इसके साथ ही नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के तमाम टिप्स जीते हुए निकाय अध्यक्षों को दिए। योगी ने बरसात के पहले ही जल निकासी के लिए अभी से कार्य योजना बनाने का सुझाव दिया। सीएम योगी ने नगर निगम, नगर पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने के सुझाव दिए उन्होंने कहा कि सरकार का पैसा आपके पास अतिरिक्त पैसा रहे उसका इस्तेमाल अच्छी योजना बनाने के लिए किया जाए। योगी ने कहा कि 17 नगर निगम स्मार्ट सिटी सिटी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि उत्तर प्रदेश के सभी 762 नगर निकाय स्मार्ट सिटी बन सकते हैं।
सीएम ने की पुरस्कारों की घोषणा-
सीएम योगी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि शुद्ध पेयजल सफाई के पैरामीटर पर खरा उतरने वाले नगर निकाय को पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो नगर पंचायतें अपने जिले में 5 से 7 पैरामीटर पर खरे उतरते हुए जिला स्तर पर नंबर एक आएगी उन्हें एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। जो नगर पालिका कमिश्नरी में पहले नंबर पर आएगा। उसको 2 करोड़ रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। जो नगर निगम राज्य स्तर पर प्रथम आएगा उन्हें ₹10 करोड़ अतिरिक्त राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। एक बार जिसे इनाम मिल जाएगा। वह दो साल तक उसमें शामिल नहीं हो पाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 June, 2023, 7:44 pm
Author Info : Baten UP Ki