बड़ी खबरें
यमुना नदी के पानी के बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद देखने को मिलता है। और नदी पर स्थित हथिनी कुंड बैराज इन विवादों का केंद्र रहा है। हथिनी कुंड बैराज केवल यमुना नदी के हरियाणा और दिल्ली खंड, इन दो राज्यों के बीच पानी के बंटवारे को नियंत्रित करता है। हालांकि यह भारत के जिन पांच राज्यों से होकर गुजरती है, उनमें हरियाणा और दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी शामिल है। यह बांध 1994 से यमुना नदी जल समझौते द्वारा शासित होता है, जो इन पांचों राज्यों के बीच हुआ था। अब साल 2025 में यह एमओयू फिर से होना है, जिसमें अब उत्तराखंड को भी शामिल किया जाएगा। क्या था यह एमओयू, यह समझौता क्यों किया गया, और इसकी ज़रूरत क्यों पड़ी, यह जानने से पहले बैराज से जुड़ी कुछ ख़ास बातें जान लेते हैं। #upthishour #yamuna #yamunariver #HathiniKundBarrage #haryana #delhi #uttarpradesh #uttarakhand #himachalpradesh #mou #uttarpradeshnews #upnews #uplatestnews #buk
Baten UP Ki Desk
Published : 30 May, 2024, 12:41 pm
Author Info : Baten UP Ki