21 February, 2023, 5:07 am
इंडिगो के एक विमान में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई और इस बीच दिल्ली से देवघर जा रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद लोगों के दिमाग में कुछ सवाल आने जायज हैं। जैसे बम की सूचना मिलने पर प्लेन अथॉरिटी किस तरह के इमरजेंसी एक्शन लेती होगी ? ऐसी जहाजों की लैंडिंग किस तरह से होती है? विस्फोट जैसे हालात में भी जहाज हवाई अड्डे जैसे भीड़ वाले जगह पर कैसे पार्क कर दी जाती है, और इस तरह के विस्फोट से लोगो को बचाने के लिए किस तरह के तरीके अपनाएं जाते हैं? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखें यह वीडियो।