बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

Aerial Delivery Research and Development Establishment ने बनाया "HANS"

हाल ही में आगरा Aerial Delivery Research and Development Establishment (ADRDE) ने भारतीय सशस्त्र बलों की सामारिक सैन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्वदेशी सैन्य युद्ध पैराशूट HANS (HIGH ALTITUDE PARACHUTE SANG NAVIGATION AUR ADVANCE SUB ASSEMBLIES) बनाया। और इसका सफल परिक्षण आगरा के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में 10,000 फीट की ऊंचाई से सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया।  अब आप सोच रहे होंगे आखिर इसमें क्या ख़ास बात है पैराशूट का परिक्षण ही तो हुआ है इसमें कौन सी बड़ी बात है। दरअसल, बात ये है कि अभी तक हमारे जवान 30 हजार फीट की ऊंचाई से जंप करने के लिए जो पैराशूट यूज़ किया करते थे वो सब विदेशों से मंगवाए जाते थे। हमारे देश में इतनी ऊंचाई से जम्प करने के लिए कोई भी स्वदेशी पैराशूट नहीं बनते थे। इस तरह से अगर देखा जाए तो 30 हजार फीट की ऊंचाई से जम्प करने के लिए ये पहला पैराशूट है जोकि भारत में बनाया गया है। इसलिए ये ख़ास है। और अगर कोई चीज़ इतनी ख़ास हो जाए तो उसके बारे में जानना तो बनता है। 

हंस पैराशूट में अत्याधुनिक कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। यह पूरी तरह स्वेदशी और बेहद हल्का है। हंस पैराशूट में सभी आवश्यक अत्याधुनिक उप- प्रणालियां हैं। इसमें हल्के वजन वाले बैलिस्टिक हेलमेट मौजूद होने। इससे 200 किलोग्राम वजन के उपकरणों को भी सकुशल उतारा जा सकेगा। साथ ही साथ कॉम्बैट जंप सूट और जूते, ऑक्सीजन प्रणाली और उपग्रह आधारित नेविगेशन और मार्गदर्शन प्रणाली शामिल हैं। प्रणाली में संचालन की उच्चतम ऊंचाई, 41 के उच्च ग्लाइड अनुपात, स्टाल प्रतिरोधी डिजाइन, उच्च क्षमता की अत्याधुनिक कपड़ा सामग्री, उच्च कुशलता, हवा के खिलाफ प्रवेश की क्षमता और सॉफ्ट लैंडिंग की विशेषताएं मौजूद हैं। यानी की अब हमारे जवान  इस स्वदेशी सैन्य लडाकू पैराशूट का इस्तेमाल कर 30 हजार फीट की ऊंचाई से दुश्मन के इलाके में सुरक्षित उतर सकेंगे। बताते चलें ADRDE यानी कि एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी कि DRDO की एक प्रयोगशाला है। यह भारत में आगरा, उत्तर प्रदेश में स्थित है। इसके अनुसंधान क्षेत्र में भारी भार गिराने की प्रणाली, ब्रेक पैराशूट, towed targets, एयरक्राफ्ट अरेस्टर बैरियर और एयरोस्टैट शामिल हैं। पिछले दो दशकों के दौरान ADRDE द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में Armament delivery parachutes, Space recovery parachutes, Balloon barrage and surveillance systems, Airships and related applications आदि शामिल हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें