बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जिलों में से एक है मिर्जापुर। यह जिला कभी कालीन को लेकर चर्चा में रहता है तो कभी कालीन भइया को लेकर। इन दिनों यह फिर से चर्चा में है पर इसकी वजह मिर्जापुर वेब सीरीज वाले कालीन भैया नहीं है,बल्कि मिर्जापुर जिले में हाथ से बुनी जाने वाली कालीन है। दरअसल केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को विदेश व्यापार नीति 2023 का अनावरण किया। इसके तहत मिर्जापुर जिले में हाथ से बुनी जाने वाली कालीन को टीईई की सूची में शामिल किया गया। मिर्जापुर की कालीन की खासियत क्या है? क्या है टीईई सूची, इसमें दर्ज होने वाले उत्पादों को क्या लाभ मिलता है? जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी सवालों के जवाब के साथ हाजिर है-"बातें यूपी की"
Baten UP Ki Desk
Published : 4 April, 2023, 4:48 pm
Author Info : Baten UP Ki