बड़ी खबरें
आज हम उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में एन्सेफलाइटिस की समस्या और इसके समाधान पर चर्चा करेंगे। गोरखपुर और आसपास के जिलों में एन्सेफलाइटिस ने हजारों बच्चों की जान ले ली और कई को गंभीर बीमारियों का शिकार बना दिया। 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई त्रासदी ने इस समस्या को और उजागर किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस गंभीर स्थिति को सुधारने के लिए स्वच्छता, टीकाकरण, और स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर दिया। उनके प्रयासों से एन्सेफलाइटिस के मामलों में काफी कमी आई है और स्थिति में सुधार हुआ है। इस वीडियो में हम जानेंगे कि कैसे योगी आदित्यनाथ के ठोस कदमों ने पूर्वांचल में एन्सेफलाइटिस को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। #Encephalitis #YogiAdityanath #HealthReforms #Gorakhpur #PublicHealth #UttarPradesh #CleanlinessCampaign#Vaccination #HealthAwareness #DiseaseControl #MedicalCrisis #GovernmentInitiatives #HealthImprovements #PreventiveHealthcare #InfectiousDiseases #HealthPolicies #RuralHealth #PublicHealthSuccess #EncephalitisPrevention #HealthEducation
Baten UP Ki Desk
Published : 7 September, 2024, 8:52 pm
Author Info : Baten UP Ki