16 March, 2023, 11:38 am
उत्तर-प्रदेश के सारे जिले किसी न किसी खासियत के मालिक है और मालिक भी ऐसी चीजों के जो दुनियाँ में कंही न मिलती हो। इसी मिल्कियत और क्षेत्रीय विविधता को बचाये रखने के लिए उत्तर-प्रदेश सरकार ने "एक जिला एक उत्पाद" यानी ओडीओपी जैसी योजना चलायी। जिसके चलते सारे उत्पादों के वैश्विक स्तर के ब्रांड बनने की पूरी उम्मीद है। "उत्पादों को दुनियाँ के सभी कोनो तक पहुंचाया जा सके" इसके लिए सरकार लगातार अपने स्तर पर और निवेशको की मदद से सारी संभावनाओं की तलाश कर रही है। इसी तरह की एक नयी पहल "अरोमा पार्क" बनाने की है। कहाँ बन रहा है यह पार्क, कौन बनाएगा अरोमा पार्क, इसके बनने से क्या बदलाव होगा और किस तरह यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था और नागरिको को लाभ पहुंचाएगा ? जैसी कई महत्वपूर्ण जानकरियों के जवाब मिलेंगे आपको "बातें यूपी के" इस वीडियो में।