छह साल, दस हजार से ज्यादा एनकाउंटर- यूपी का कौन-सा जिला टॉपर?

Komal Tripathi

18 March, 2023, 3:53 pm

योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल को पूरा कर रही है। प्रदेश में लॉ एंड आर्डर को बनाये रखने के साथ ही जीरो टॉलरेंस की नीति की प्रशंसा की जा रही है। इसी बीच सरकार की तरफ से क्राइम डेटा जारी कर बताया गया है कि पिछले छह सालों में यूपी में दस हजार से ज्यादा एनकाउंटर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने किया है। कौन-सा जिला इस मामलें में टॉप पर रहा, इस तरह के एनकाउंटर्स से राज्य पर किस तरह के आरोप लग रहे हैं, एनकाउंटर्स को लेकर मानवाधिकार और सुप्रीम कोर्ट की क्या राय है और फेक एनकाउंटर्स करने वालों पर किस तरह के एक्शन लिए जायेंगे जैसे कई सवालों के जवाब जानेंगे हम "बातें यूपी के इस वीडियो में"।

अन्य ख़बरें