बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 5 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 5 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 5 दिन पहले

यूपी में कई IAS अफ़सरों के तबादले

Blog Image

यूपी में निकाय चुनाव के बाद से लगातार अफसरों के ट्रांसफर हो रहे है। यूपी सरकार ने शुक्रवार देर रात 6 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। इनमें 4 जिलों के डीएम बदले गए है। नेहा शर्मा को गोंडा का डीएम बनाया गया है, वो पहले नगर निकाय की एमडी थी। उज्जवल कुमार को फिरोजाबाद का नया डीएम बनाया गया है। इससे पहले वो गोंडा के डीएम थे। 
 

इन अफसरों के हुए तबादले

सचिव रेरा राजेश त्यागी को DM अमरोहा बनाया गया, DM गोंडा उज्ज्वल कुमार को DM फ़िरोज़ाबाद बनाया गया, नेहा शर्मा MD नगर निकाय को DM गोंडा बनाया गया, अरविंद सिंह VC KDA  को DM बलरामपुर बनाया गया, DM कानपुर को KDA का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें