बड़ी खबरें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 हुआ पास 2 घंटे पहले उपराष्ट्रपति का केंद्र सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे 2 घंटे पहले संभल हिंसा पर हाईकोर्ट में आज दो PIL पर सुनवाई, एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई, SIT जांच, अफसरों पर केस की मांग 2 घंटे पहले नोएडा में किसानों की महापंचायत आज,साथियों की रिहाई की मांग, सरकार ने बनाई हाईपावर कमेटी 2 घंटे पहले देवी -देवताओं के नाम पर बनेंगे पुलिस थाने,महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, भगवान के स्मरण से पुलिसकर्मियों को भी होगा पुण्यलाभ 2 घंटे पहले यूपी रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, अब 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस, नहीं तो जाएगी नौकरी 2 घंटे पहले यूपी में बिजली दरें बढ़ाने के साथ गर्माया निजीकरण का मुद्दा, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की धमकी 2 घंटे पहले यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में कराया जाएगा बिजली कनेक्शन, 14 हजार 614 स्कूलों में अभी भी नहीं है बिजली 2 घंटे पहले यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी,26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी 92 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 2 घंटे पहले

यूपी के 16 जिलों में जल्द खुलेंगे सैनिक स्कूल

Blog Image


यूपी के लोगों को अब अपने बच्चों को सैनिक स्कूलों में पढ़ाने के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे क्योंकि उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में जल्द ही सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। ये सभी स्कूल पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर खोले जाएंगे। नए खुलने वाले सैनिक स्कूल, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त निजी या गैर सरकारी संगठन, एनजीओ की ओर से संचालित स्कूलों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित कर बनाए या स्थापित किए जाएंगे। रक्षा मंत्रालय के सैनिक स्कूल सोसायटी की ओर से राज्य सरकार को मिले पत्र के आधार पर शासन ने प्रदेश के सभी 16 जिलों के जिला अधिकारी को पत्र भेजा है। जहां नए सैनिक स्कूल खोले जाने हैं।

चार साल पहले किया गया था अनुरोध-
4 वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने प्रदेश के हर मंडल में एक सैनिक स्कूल खोले जाने के लिए  रक्षा मंत्रालय को अनुरोध पत्र भेजा था।  रक्षा मंत्रालय ने उस अनुरोध पर अपनी सहमति दी दी है।बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के मुख्य सचिव दीपक कुमार के पत्र में कहा गया है कि डीएम अपने जिलों में संचालित विद्यालयों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। सैनिक स्कूल खोलने के लिए में चयनित शिक्षण संस्थान को रक्षा मंत्रालय के सैनिक स्कूल सोसाइटी की वेबसाइट https://sainikschool.ncog.gov.in/ पर रुल्स एण्ड रेगुलेशन्स 2022 फॉर न्यू सैनिक स्कूल्स के अनुसार रेजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा।

इन जिलों में खुलेंगे सैनिक स्कूल-

उत्तर प्रदेश के जिन 16 जिलों में सैनिक खोले जाने हैं उनके नाम हैं आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, बांदा, झांसी, देवी पाटन, अयोध्या, कानपुर नगर, मेरठ सहारनपुर, मिर्जापुर तथा वाराणसी। आपको बता दें कि प्रदेश में रक्षा मंत्रालय की ओर से 3 सैनिक स्कूलों का संचालन किया जा रहा है जोकि अमेठी, झांसी, मैनपुरी में हैं इसके अलावा गोरखपुर में एक सैनिक स्कूल बनाने के लिए 90 करोड़ रुपये का प्रावधान राज्य सरकार की ओर से किया गया है। लखनऊ में यूपी सैनिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है जो राज्य सरकार द्वारा संचालित है।

अन्य ख़बरें