बड़ी खबरें
सुर-ताल की नर्सरी कहे जाने वाले यूपी के इस गांव में लगभग 600 साल पुरानी संगीत की परंपरा है जो संत गोविन्द साहब के समय में इस गाँव में आयी। गांव के हरनामदास और सरनामदास नाम के दो सगे भाइयों ने इस यहां संगीत की परंपरा की शुरुआत की थी। आजमगढ़ का यह गांव चर्चा में क्यों में आया? यह किस तरह के संगीत के लिए जाना जाता है, इस घराने के प्रमुख व्यक्तित्व कौन-कौन से हैं? ऐसी ही कई परीक्षापयोगी जानकारी के साथ हाजिर है-"बातें यूपी की"
Baten UP Ki Desk
Published : 10 April, 2023, 3:26 pm
Author Info : Baten UP Ki