बड़ी खबरें

राहुल गांधी आज रायबरेली से भरेंगे नामांकन, मां सोनिया समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद 6 मिनट पहले सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में ईडी ने दर्ज किया केस, पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में होगी जांच 6 मिनट पहले SIT ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दर्ज किया रेप केस, IPC के तहत हुई दूसरी FIR 5 मिनट पहले सपा ने कैसरगंज लोकसभा सीट पर भगत राम मिश्रा को बनाया उम्मीदवार, कल करेंगे नामांकन 5 मिनट पहले उत्तर प्रदेश के संभल और बरेली में आज CM योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव करेंगे चुनाव प्रचार, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे चुनावी रैली एक मिनट पहले बृजभूषण का टिकट कटा, पर कायम रहा दबदबा, पहलवान साक्षी मलिक बोलीं- देश की बेटियों की हुई हार एक मिनट पहले प्रियंका गांधी का फतेहपुर सीकरी में रोड शो आज, I.N.D.I. अलायंस के उम्मीदवार पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार के पक्ष में वोट की करेंगी अपील एक मिनट पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज, 20 मई को होगा मतदान 39 सेकंड पहले लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक शासन में तैनात अधिकारी नहीं ले सकेंगे अवकाश, मुख्यमंत्री के अनुमोदन पर ही मिल सकेगा अवकाश 14 सेकंड पहले

यूपी के 16 जिलों में जल्द खुलेंगे सैनिक स्कूल

Blog Image


यूपी के लोगों को अब अपने बच्चों को सैनिक स्कूलों में पढ़ाने के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे क्योंकि उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में जल्द ही सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। ये सभी स्कूल पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर खोले जाएंगे। नए खुलने वाले सैनिक स्कूल, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त निजी या गैर सरकारी संगठन, एनजीओ की ओर से संचालित स्कूलों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित कर बनाए या स्थापित किए जाएंगे। रक्षा मंत्रालय के सैनिक स्कूल सोसायटी की ओर से राज्य सरकार को मिले पत्र के आधार पर शासन ने प्रदेश के सभी 16 जिलों के जिला अधिकारी को पत्र भेजा है। जहां नए सैनिक स्कूल खोले जाने हैं।

चार साल पहले किया गया था अनुरोध-
4 वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने प्रदेश के हर मंडल में एक सैनिक स्कूल खोले जाने के लिए  रक्षा मंत्रालय को अनुरोध पत्र भेजा था।  रक्षा मंत्रालय ने उस अनुरोध पर अपनी सहमति दी दी है।बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के मुख्य सचिव दीपक कुमार के पत्र में कहा गया है कि डीएम अपने जिलों में संचालित विद्यालयों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। सैनिक स्कूल खोलने के लिए में चयनित शिक्षण संस्थान को रक्षा मंत्रालय के सैनिक स्कूल सोसाइटी की वेबसाइट https://sainikschool.ncog.gov.in/ पर रुल्स एण्ड रेगुलेशन्स 2022 फॉर न्यू सैनिक स्कूल्स के अनुसार रेजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा।

इन जिलों में खुलेंगे सैनिक स्कूल-

उत्तर प्रदेश के जिन 16 जिलों में सैनिक खोले जाने हैं उनके नाम हैं आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, बांदा, झांसी, देवी पाटन, अयोध्या, कानपुर नगर, मेरठ सहारनपुर, मिर्जापुर तथा वाराणसी। आपको बता दें कि प्रदेश में रक्षा मंत्रालय की ओर से 3 सैनिक स्कूलों का संचालन किया जा रहा है जोकि अमेठी, झांसी, मैनपुरी में हैं इसके अलावा गोरखपुर में एक सैनिक स्कूल बनाने के लिए 90 करोड़ रुपये का प्रावधान राज्य सरकार की ओर से किया गया है। लखनऊ में यूपी सैनिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है जो राज्य सरकार द्वारा संचालित है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें