बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 14 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 14 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 13 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 13 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 13 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 13 घंटे पहले

योगी की अयोध्या को सौगात, काशी की तर्ज पर सजेंगे सरयू के घाट

Blog Image

भगवान राम की नगरी अयोध्या को काशी की तरह ही आस्था के साथ ही पर्यटन के केंद्र के तौर पर विकसित की जा रही है। भगवान राम की नगरी सज रही है। अयोध्या की भव्यता  लौट रही है। मंदिरों  मठों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देखा गया त्रेतायुग की अयोध्या का सपना साकार हो रहा है। अब राम की पैड़ी और सरयू के घाटों को काशी की तर्ज पर सजाया जाएगा। सरयू के घाटों पर जहां-तहां  लगी दुकानें मनमाने तरीके से नदी में तैर रही नावें अब जल्द ही ये सारे नजारे बदलने वाले हैं।

सरयू के घाटों का बदलेगा नज़ारा- 

आने वाले छह महीनों में अयोध्या के सरयू घाट को काशी की तर्ज पर बसाया जाएगा। यहां पर नगर निगम द्वारा बनाए गए गतिविधि नियम का पालन करना होगा। अयोध्या में जहां एक तरफ भव्य मंदिर का निर्माण तेजी की साथ हो रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है। शायद यही वजह है कि अब प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या को धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित कर रही है। अयोध्या के घाटों को विकसित करने के लिए बाकायदा नगर निगम तैयारी कर रहा है और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

आसपास के क्षेत्रों का भी होगा सौंदर्यीकरण- 
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता के मुताबिक अयोध्या में सरयू घाट और राम की पैड़ी के बेहतर प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्था के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। जिसके चलते काशी की तर्ज पर अयोध्या के घाटों का सुंदरीकरण किया जाएगा। आपको बता दें कि जैसे काशी में 80 से ज्यादा घाट हैं। बनारस नगर निगम ने विविध बनाया है, उसी विविध का अध्ययन किया जा रहा है। उसका अध्ययन करके यहां भी उसी तरह की व्यवस्था बनाने की कोशिश की जाएगी।सारी योजना बनाने के बाद बोर्ड के समक्ष रखी जाएगी। इसमें जनता से भी  राय ली जाएगी जिसके बाद ही काम शुरू किया जाएगा।
यूपी की योगी सरकार अयोध्या नगरी को आस्था के साथ-साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। जल्द ही अयोध्या आने वाले सभी देसी-विदेशी पर्यटक विश्वस्तरीय एडवेंचर का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

अन्य ख़बरें