बड़ी खबरें

सुदर्शन एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का हाल में परीक्षण सफल, अभ्यास के दौरान सिस्टम ने लड़ाकू विमानों के 80 फीसदी पैकेज को मार गिराया 2 घंटे पहले सीएम योगी की दिल्ली में आज पीएम से होगी मुलाकात, सौंपेंगे लोकसभा चुनाव की समीक्षा रिपोर्ट 2 घंटे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 37 नए अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए प्रोन्नति के आदेश 2 घंटे पहले लखनऊ में तैयार हो रहा सीनियर केयर सेंटर, बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी, योगा और हेल्थ फिटनेस फैसिलिटी, लीगल सुविधाएं भी उपलब्ध 2 घंटे पहले लखनऊ में 28 जुलाई को लगेगा मेगा लिंब शिविर, एक हजार दिव्यांगों को कृत्रिम अंग देने के लिए किया जाएगा चिन्हित 2 घंटे पहले पेरिस ओलिंपिक में आज से शुरू होगी मेडल की रेस, 8 खेलों के 22 होंगे मेडल इवेंट, 4 भारतीय शूटर्स पर नजरें 2 घंटे पहले भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, सूर्या की कप्तानी और गंभीर के कोचिंग में पहला दौरा 2 घंटे पहले NEET-UG रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, 61 टॉपर्स से घटकर हुए 17, 4.2 लाख कैंडिडेट्स की रैंक बदली 2 घंटे पहले एसबीआई ने ऑफिसर (स्पोर्ट्सपर्सन) और क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, एज लिमिट 30 वर्ष, सैलरी 85 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नीति आयोग की बैठक जारी; राजद नेता बोले- नेहरू की कल्पना के बगैर नहीं चलेगा संसदीय लोकतंत्र 42 मिनट पहले

नवरात्रि पर UPSRTC की बड़ी सौगात...

Blog Image

आज से शुरू हुए नवरात्रि पर्व पर उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। यूपी परिवहन निगम आज से धार्मिक स्थलों के लिए एक महीने तक राजधानी लखनऊ से अतिरिक्त बसें चला रहा है। इससे माता रानी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को खासी सहूलियत मिलने लगेगी। 

एक महीने तक चलेंगी अतिरिक्त बसें-

UPSRTC के अधिकारियों के मुताबिक नवरात्रि पर श्रद्धालु मां पाटेश्वरी देवी, विंध्यवासिनी मंदिर, पूर्णागिरि, मां चंद्रिका देवी और मध्य प्रदेश के मैहर के साथ दतिया स्थित पीतांबरा पीठ तक जाते हैं। यूपी रोडवेज की बसें इन्हें धार्मिक स्थलों तक या राज्यों की सीमा तक पहुंचाएंगी। इन अतिरिक्त बसों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8726005893 जारी किया गया है जिस पर फोन कर इन अतिरिक्त बसों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। 

कहां के लिए मिलेंगी बसें-

  • लखनऊ के कैसरबाग से सुबह 5:30 से शाम साढ़े पांच बजे तक चंद्रिका देवी के लिए तीन नंबर प्लेटफॉर्म से।
  • सुबह 5:30 बजे अयोध्या धाम के लिए कैसरबाग के प्लेटफार्म नंबर तीन से हर घंटे बसें मिलेंगी।
  • सुबह छह बजे से हर दो घंटे पर बलरामपुर स्थित मां पाटेश्वरी शक्ति पीठ के लिए कैसरबाग से बसें मिलेंगी।
  • सुबह 6:30 बजे नैमिषारण्य के लिए हर आधे घंटे पर कैसरबाग के प्लेटफार्म नंबर 15 से बसें मिलेंगी।
  • नैमिषारण्य के लिए सीतापुर व अवध डिपो की बसें कैसरबाग से हर घंटे जाएंगी।
  • कैसरबाग से हरिद्वार के लिए सुबह सात और शाम सात बजे एसी व साधारण बसें मिलेंगी।

इसके साथ ही कई अन्य शहरों से भी विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है।

तीर्थराज प्रयाग से विंध्याचल के लिए बसें-

चैत्र नवरात्र में तीर्थराज से विंध्याचल जाने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान करने के लिए आज से हर आधे घंटे पर यात्रियों को रोडवेज बस मिलेंगी। बसों का संचालन जीरो रोड बस अड्डे व सिविल लाइंस से होगा। सामान्य बसों के अलावा 50 अतिरिक्त बसें इस रूट पर चलाई जाएंगी। 

  • 09 अप्रैल को भोर में पांच बजे चलेगी पहली बस।
  • 17 अप्रैल तक जीरो रोड से हर 30 मिनट पर बस ।
  • 180 बसों का संचालन प्रतिदिन।
  • 115 बसें प्रयागराज परिक्षेत्र से चलेंगी
  • 50 बसें जीरो रोड-मीरजापुर के लिए विंध्याचल होकर चलेंगी।
  • 10 बसें प्रयागराज-विंध्याचल-वाराणसी मार्ग पर चलेंगी।
  • 15 बसें प्रयागराज-विंध्याचल-मीरजापुर मार्ग पर चलेंगी।
  • 25 बसें रिजर्व होंगी।

इस बसों के संचालन से जहां श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थानों पर जाने में आसानी होगी वहीं इसके साथ ही विभिन्न तीर्थों पर पर्यटन में भी बढ़ावा मिलेगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें