बड़ी खबरें

रामलीला मैदान में कांग्रेस की बड़ी रैली आज, लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में राहुल गांधी की पहली जनसभा 6 घंटे पहले पांचवें चरण के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को होगा मतदान 6 घंटे पहले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ (AKTU) के स्टूडेंट बनेंगे आर्टिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट, एआई फंडामेंटल्स की दी जाएगी ट्रेनिंग 6 घंटे पहले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की दांव पर लगी प्रतिष्ठा, लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए भी मैदान में 4 प्रत्याशी 6 घंटे पहले IPL 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ, चौथे स्थान के लिए चेन्नई और आरसीबी में जंग 6 घंटे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा 68वां मुकाबला, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 6 घंटे पहले दुनिया की टॉप 2 हजार यूनिवर्सिटीज में 64 इंडियन इंस्टीट्यूट्स शामिल, पहले नंबर पर IIM-A, टॉप 10 में हैं 4 IITs 6 घंटे पहले मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन में 108 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, 56 साल है एज लिमिट 6 घंटे पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर 7 जून 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 6 घंटे पहले भीषण लू की चपेट में उत्तर भारत; राजस्थान-दिल्ली समेत इन राज्यों में प्रचंड गर्मी की अलर्ट एक घंटा पहले

यूपी को वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के लिए तीन पुरस्कारों से किया गया सम्मानित

Blog Image

उत्तर प्रदेश को वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के लिए तीन पुरस्कार मिले हैं। ये पुरस्कार टाफ्ट सैंक्चुअरी नेचर फाउंडेशन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए गए और इसकी जानकारी किसी नहीं बल्कि प्रदेश के पर्यटन एंव संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है। 

यूपी को वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के लिए मिले 3 पुरस्कार-

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा विकास हुआ है। जिसका असर अब देखने को मिल रहा है और इस विकास का सबसे अच्छा उदाहरण हाल ही में पर्यटन विभाग को मिले तीन पुरस्कारों से पता चलता है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को वन्यजीव पर्यावरण एवं वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन व सुधार के लिए तीन पुरस्कार मिले हैं। ये पुरस्कार टाफ्ट सैंक्चुअरी नेचर फाउंडेशन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित छठवें टॉफ्ट वन्यजीव पुरस्कारों में प्रदान किए गए।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने दी जानकारी-

इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने  कि 'हमारा प्रदेश समृद्ध जैव-विविधता और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए काफी प्रसिद्ध है, इस कारण पर्यावरण व वन्यजीव पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस के तौर पर लगातार उभर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई संरक्षित क्षेत्र, राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण्य हैं, जो पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता के देखने के अवसरों के साथ ही वहां मौजूद वन्यजीवों को पास से देखने मौका देती है। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए उत्तर प्रदेश को नामित करने से राज्य में पर्यावरण पर्यटन तथा ईको-टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा।'

इन पुरस्कारों से गया नवाजा- 
पर्यटन मंत्री ने बताया कि 'संस्था की तरफ से उत्तर प्रदेश को पीलीभीत टाइगर रिजर्व को ट्रांसफार्मेटिव ससटेनेबल टूरिज़म पोटेनशियल के लिए ‘कैलाश सांखला पुरस्कार’ दिया गया है। यह पुरस्कार प्रदेश में बाघों के आवासों के संरक्षण और स्थानीय समुदाय के सहयोग से वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिया गया। इसके अलावा मेला कोठी-चंबल सफारी लॉज को उत्कृष्ट पग रेटिंग लॉज के लिए संयुक्त विजेता के रूप में पुरस्कार मिला है। यह लॉज अपने उत्कृष्ट पग प्रमाणन के लिए जाना जाता है, वहीं अमिथ बांगरे को वर्ष 2023 के लिए संयुक्त विजेता के रूप में लॉज नेचुरलिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।'

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें