बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

यूपी को वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के लिए तीन पुरस्कारों से किया गया सम्मानित

Blog Image

उत्तर प्रदेश को वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के लिए तीन पुरस्कार मिले हैं। ये पुरस्कार टाफ्ट सैंक्चुअरी नेचर फाउंडेशन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए गए और इसकी जानकारी किसी नहीं बल्कि प्रदेश के पर्यटन एंव संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है। 

यूपी को वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के लिए मिले 3 पुरस्कार-

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा विकास हुआ है। जिसका असर अब देखने को मिल रहा है और इस विकास का सबसे अच्छा उदाहरण हाल ही में पर्यटन विभाग को मिले तीन पुरस्कारों से पता चलता है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को वन्यजीव पर्यावरण एवं वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन व सुधार के लिए तीन पुरस्कार मिले हैं। ये पुरस्कार टाफ्ट सैंक्चुअरी नेचर फाउंडेशन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित छठवें टॉफ्ट वन्यजीव पुरस्कारों में प्रदान किए गए।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने दी जानकारी-

इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने  कि 'हमारा प्रदेश समृद्ध जैव-विविधता और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए काफी प्रसिद्ध है, इस कारण पर्यावरण व वन्यजीव पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस के तौर पर लगातार उभर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई संरक्षित क्षेत्र, राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण्य हैं, जो पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता के देखने के अवसरों के साथ ही वहां मौजूद वन्यजीवों को पास से देखने मौका देती है। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए उत्तर प्रदेश को नामित करने से राज्य में पर्यावरण पर्यटन तथा ईको-टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा।'

इन पुरस्कारों से गया नवाजा- 
पर्यटन मंत्री ने बताया कि 'संस्था की तरफ से उत्तर प्रदेश को पीलीभीत टाइगर रिजर्व को ट्रांसफार्मेटिव ससटेनेबल टूरिज़म पोटेनशियल के लिए ‘कैलाश सांखला पुरस्कार’ दिया गया है। यह पुरस्कार प्रदेश में बाघों के आवासों के संरक्षण और स्थानीय समुदाय के सहयोग से वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिया गया। इसके अलावा मेला कोठी-चंबल सफारी लॉज को उत्कृष्ट पग रेटिंग लॉज के लिए संयुक्त विजेता के रूप में पुरस्कार मिला है। यह लॉज अपने उत्कृष्ट पग प्रमाणन के लिए जाना जाता है, वहीं अमिथ बांगरे को वर्ष 2023 के लिए संयुक्त विजेता के रूप में लॉज नेचुरलिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।'

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें