बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

काशी में जल्द ही पर्यटकों के लिए शुरू की जाएगी दो धार्मिक ई-बसें

Blog Image

उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश के मदिंरों को सवारनें के साथ साथ तेजी से पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है। देश -विदेश से आने वाले पर्यटकों को अच्छी व्यवस्था के साथ सुविधाएं मिले इसके लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार ने काशी के लिए एक और पहल की शुरुआत की है। इस पहल से पर्यटक आसानी से कम बजट में काशी के मंदिरों और धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पाएंगे।

E-Bus काशी दर्शन को बनाएंगी सहज-

बता दे कि सुगम परिवहन में सुखद योगदान के बाद ई-बसें काशी दर्शन को भी सहज बनाएंगी। इसके लिए परिवहन निगम की तरफ से दो ई-बसें धार्मिक स्थलों की सैर को समर्पित की जाएंगी। जो पर्यटकों को काशी के पौराणिक ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएंगी। इससे काशी दर्शन के लिए आने वालों को भाग-दौड़ के साथ समय व धन के अतिव्यय से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ में सैलानी नए- पुराने स्थलों के बारें में भी जान सकेंगे। 

पर्यटक दिन में प्रमुख धार्मिक स्थलों का करेंगे भम्रण-

इसी के साथ बता दें कि ई-बसों की सुविधा इसी माह से शुरु होने जा रही है। इसकी मदद से पर्यटक एक ही दिन में काशी के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। वहीं नगरीय परिवहन निदेशालय के सहायक संयुक्त निदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने इस संबंध में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही तैयारी शुरू कर दी गई है। इस सेवा के लिए स्थल, रूट और किराया चिह्नित किया जा रहा है। तय किया गया है कि पहले चरण में दो बसों को इस सेवा के लिए समर्पित किया जाएगा। इसे "काशी दर्शन सेवा" नाम दिया जाएगा। 

इस सेवा के तहत पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर, ज्ञानवापी मस्जिद, दशाश्वमेध घाट, आदि प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। बसों में हिंदी और अंग्रेजी में ऑडियो गाइड की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यह सेवा पर्यटकों के लिए एक सुविधाजनक और किफायती विकल्प होगी। इससे उन्हें काशी के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को एक ही दिन में देखने का मौका मिलेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें