बड़ी खबरें
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीरामोत्सव की झलक गोरखपुर महोत्सव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भी दिखाई देगी। मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अधिकांश प्रस्तुतियां भगवान श्रीराम पर केंद्रित नजर आएंगी। महोत्सव का उद्घाटन कल गुरुवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। जबकि शनिवार (13 जनवरी) को इसके औपचारिक समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। 22 जनवरी को अयोध्या के नव्य-भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीरामोत्सव का उल्लास पूरे देश में छाया हुआ है। श्रीराम मंदिर को लेकर हुए आंदोलन को निर्णायक दिशा देने वाली गोरक्षपीठ की धरा पर तो इस उल्लास के रंग और चटक हो रहे हैं।
गोरखपुर के इतिहास पर केंद्रित लगेगी प्रदर्शनी-
गोरखपुर के सांसद और मशहूर सिने स्टार रविकिशन शुक्ल का कहना है कि गोरखपुर महोत्सव का आयोजन भी इसी राममय समय में हो रहा है। ऐसे में चंपा देवी पार्क मैदान में हो रहा यह महोत्सव ज्ञान, मनोरंजन के साथ रामोत्सव के रंग में भी सराबोर होने जा रहा है। महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के इतिहास पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। इस प्रदर्शनी में श्रीराम मंदिर आंदोलन और गोरक्षपीठ की भूमिका भी स्वाभाविक रूप से नजर आएगी। चूंकि इस समय पूरे देश में श्रीराम पर आधारित गानों, भजनों की धूम मची हुई है, लिहाजा गोरखपुर महोत्सव में भी स्थानीय से लेकर विख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियां राममय ही रहने की उम्मीद है।
कार्यक्रमों पर एक नज़र-
आपको बता दें कि पहले दिन योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नाटक 'राम की लीला' और 'लोकनायक तुलसीदास' का मंचन भी श्रीराम के रंग में रंगा होगा। गोरखपुर महोत्सव में पहले दिन के कार्यक्रम-
Baten UP Ki Desk
Published : 10 January, 2024, 3:39 pm
Author Info : Baten UP Ki