बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

ककरावल वाटरफॉल के आस-पास विकसित होंगी पर्यटन सुविधाएं, बढ़ेगा रोजगार

Blog Image

उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने वाली योगी सरकार ललितपुर में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने जा रही है। जिससे सैलानियों को आकर्षित किया जा सके। जनपद ललितपुर में ककरावल जलप्रपात के आसपास पर्यटन गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए लगभग 03 करोड़ रूपये का प्रस्ताव शासन को स्वीकृत के लिए भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही बुनियादी सुविधाओं के विकास का कार्य शुरू करा दिया जायेगा।

पर्यटकों की बढ़ेगी संख्या-

 प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह के मुताबिक जनपद ललितपुर में पर्यटन की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण स्थल हैं। जिसमें ककरावल जलप्रपात भी शामिल है। बरसात के मौसम में इस जलप्रपात के आस-पास मनोरम दृश्य उत्पन्न होता है। इस प्रपात के आसपास हरियाली के साथ रमणीक प्राकृतिक स्थल भी हैं। इस प्रपात को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते रहते हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ाने तथा उन्हें जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए प्रपात स्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बुनियादी सुविधायें विकसित करने का निर्णय लिया गया है।

ईको पर्यटन को बढ़ावा-

जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग का ईको पर्यटन पर विशेष फोकस है। इसको ध्यान में रखते हुए ललितपुर में जल प्रपात के समीप पर्यटक सुविधाओं के विकास का निर्णय लिया गया है। जल प्रपात के समीप बुनियादी सुविधाओं के विकास से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन सेक्टर में असीमित संभावनायें हैं। इसलिए राज्य सरकार पर्यटन सेक्टर के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रत्येक जनपद में आवागमन की बेहतर सुविधायें उपलब्ध हैं। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है।

कार पार्किंग और कैफेटेरिया का होगा निर्माण-  

पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग ककरावल जलप्रपात से करीब एक किलोमीटर दूरी पर डेढ़ एकड़ में बुनियादी सुविधाओं का विकास करेगा। इसमें कार पार्किंग, गजिबो, कैफेटेरिया, बाउंड्रीवाल, वाच टावर, बेंचेज, साइनेज के अलावा शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। विभाग की यह कोशिश है कि यहां पर्यटक आएं तो उन्हें अपने वाहन खड़ा करने का स्थान मिले। साथ ही घूमने-फिरने, बैठने की व्यवस्था भी हो। पर्यटक आएंगे तो खाने-पीने का भी इंतजाम होना चाहिए। इसलिए कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें