बड़ी खबरें
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि निर्माणाधीन राम मंदिर में विराजित होने वाले रामलला के श्रीविग्रह के मुखमंडल की आकृति धीरे-धीरे उभरने लगी है। बीते 1 महीने से जुटे देश के प्रतिष्ठित मूर्तिकारों की टीम अलग-अलग स्थानों पर श्रीविग्रह का निर्माण कर रही है। भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन सायंकाल चेयरमैन नृपेंद मिश्र सहित क्षेत्र के महासचिव चंपत राय समेत अन्य पदाधिकारियों ने कारसेवक पुरम में तीनों मूर्तिकारों के साथ अलग-अलग बैठके की। इसके बाद निर्माण कार्य का अवलोकन करने कार्यशाला में भी पहुंचे। कारसेवक पुरम कार्यशाला में पीएमओ के पूर्व सलाहकार नृपेंद मिश्र ने कहा जैसा कि कमेटी ने देशवासियों से वादा किया था उम्मीद है, कि उसके मुताबिक दिसंबर 2023 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस दौरान नृपेंद मिश्र ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आए लकड़ियों के कारीगरों से भी भेंट की और उनका हौसला बढ़ाया इसके पहले उन्होंने निर्माणाधीन राम मंदिर समिति परिसर में अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया ।
अयोध्या में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु-
भगवान राम की नगरी अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर के साथ ही वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। अयोध्या आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या नित्य नए कीर्तिमान गढ़ रही है। पिछले 3 महीने से रामलला का दर्शन एवं पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह आंकड़ा रोज 20,000 को पार कर रहा है। बताया जा रहा है कि वैसे तो राम मंदिर के निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के साथ दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ी थी। लेकिन जब से रामलला को वैकल्पिक जगह यानी गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया गया है, तब से ही यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा औसतन 12 से 14000 रहा है। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल कुमार मिश्र के मुताबिक रोज औसतन 20,000 राम भक्त रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी दिन यह आंकड़ा 17,000 होता है तो किसी दिन यह संख्या 25,000 पार हो जा रही है। शनिवार और रविवार को यहां आने वाले भक्तों की संख्या 25 से 30,000 तक रहती है।
Baten UP Ki Desk
Published : 30 June, 2023, 10:33 am
Author Info : Baten UP Ki