बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 13 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 13 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 13 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 13 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 13 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 13 घंटे पहले

राम मंदिर निर्माण हुआ तेज, पुजारी बनने के लिए मांगे गए आवेदन, 31 अक्टूबर आखिरी तारीख

Blog Image

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है। गर्भगृह, परिक्रमा मार्ग और गुह्य मंडप का फर्श निर्माण पूरा हो चुका है। अब ग्राउंड फ्लोर पर फिनिशिंग के अलावा फर्स्ट फ्लोर का ढांचा बनना बाकी है। इस काम को पूरा करने के लिए 3000 मजदूर 8 घंटे की तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही राम मंदिर का परकोटा भी बनकर तैयार हो गया है। अब इसकी छत का काम होना बाकी है। यह काम 30 दिन में पूरा किया जाना है। 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करना है। इसके लिए मंदिर निर्माण समिति ने कड़े प्रयास शुरू किए हैं।

CM योगी ने ली जानकारी-

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा से राम मंदिर निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है।

पुजारी के लिए 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन-

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही पूजन के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 20 से 30 साल के युवाओं के लिए 6 महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में केवल गुरूकुल शिक्षा वाले युवा ही आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण में संस्कृत, वेद, पुराण, रामायण, गीता आदि विषयों पर पढ़ाई कराई जाएगी। इसके साथ ही मंदिर में पूजा-पाठ की विधियों पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद चुने गए योग्य लोगों को पुजारी पद के लिए चयनित किया जाएगा। ट्रस्ट की ओर से प्रशिक्षणार्थियों को भोजन और आवास के साथ 2 हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राम मंदिर के निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे मंदिर में पूजा-पाठ की विधियों को सही तरीके से निभाने में मदद मिलेगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें