बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 13 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 13 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 13 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 13 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 13 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 13 घंटे पहले

विदेशों में रहने वाले रामभक्त भी, अब राम मंदिर के लिए दे सकेंगे दिल खोलकर दान

Blog Image

विदेशों में रहने वाले रामभक्तों के लिए अच्छी खबर है। अब राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण यानी दिल खोलकर दान कर सकेंगे। राम मंदिर निर्माण के लिए विदेशी चंदा लेने की बाधा अब दूर हो गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से किए गए आवेदन को भारत सरकार के गृह मंत्रालय के एफसीआरए विभाग ने अनुमति दे दी है। जिसके चलते राम मंदिर ट्रस्ट अब विश्व की किसी भी मुद्रा में दान लेने में सक्षम हो गया है। 

ट्रस्ट विदेशी चंदा लेने में सक्षम-

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को विदेशी चंदा लेने की अनुमति मिल गई है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट ने फरवरी 2023 में अपने 3 साल पूरे कर लिए थे। उसके बाद 3 साल की ऑडिट रिपोर्ट तैयार कर जुलाई में आवेदन किया गया था। जिसे गृह विभाग की ओर से अनुमति मिल चुकी है। राय ने बताया कि बड़ी संख्या में विदेश में बैठे राम भक्त अक्सर मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण करने की इच्छा जताते थे, लेकिन इसके लिए ट्रस्ट के पास कानूनी मान्यता नहीं थी। अब यह अड़चन दूर हो गई है। विदेशी राम भक्त मंदिर निर्माण के लिए स्वैच्छिक निधि समर्पण कर सकते हैं। विदेशी स्रोतों से प्राप्त होने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान केवल भारतीय स्टेट बैंक की 11 संसद मार्ग नई दिल्ली -110001, स्थित मुख्य शाखा के खाता संख्या 42162875158 में ही स्वीकार होगा। अन्य किसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की अन्य किसी शाखा में भेजा गया धन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

हर माह मिल रहा एक करोड़ से अधिक का चंदा-

आपको बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को राम मंदिर निर्माण के लिए हर महीने एक करोड़ रुपए का चंदा मिल रहा है। यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से राम मंदिर के लिए करीब एक करोड़ का चंदा आ रहा है। यह संकेत है कि देश-विदेश के करोड़ों राम भक्त मंदिर निर्माण के लिए अपनी निधि समर्पित करने के लिए उत्सुक हैं। गौरतलब हो कि ट्रस्ट ने 2021 में निधि समर्पण अभियान चलाया था जिसमें करीब 3500 करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त हुई थी। इस धनराशि से मंदिर निर्माण के पहले चरण का काम पूरा किया जा रहा है। इसके साथ अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार भी कई योजनाएं चला रही है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें