बड़ी खबरें
दिल्ली, NCR,राजस्थान समेत अन्य राज्यों तक प्रसिद्ध बागपत के ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर को अब पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक मंदिर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया है। इस स्थल को विकसित करने के लिए 78 करोड़ रुपये का खाका तैयार किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट की ड्राइंग तैयार कराकर मुख्यमंत्री के पास भेज दी गई है। अब सिर्फ सीएम योगी की मंजूरी मिलनी बाकी है।
परशुरामेश्वर महादेव मंदिर का महत्व-
बागपत जिले में स्थित पुरा गांव में एतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर है, जहां पर हर साल फाल्गुनी व श्रावणी मेला लगता है जिसमें लाखों कांवड़िया जलाभिषेक करते हैं। इस मंदिर की मान्यता केवल बागपत ही नहीं बल्कि पूरे दिल्ली NCR तक है। परशुरामेश्वर मंदिर पर शिवरात्रि के अलावा भी दूर-दूर से लगातार श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहता है। इतनी मान्यता होने के बाद भी अभी तक पुरा महादेव स्थल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं हो सका है। आपको बता दें कि परशुरामेश्वर महादेव मंदिर स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्ताव रखा था। जिस पर कार्य योजना तैयार करते हुए अनुमानित बजट तैयार किया गया है।
भगवान शिव के पौराणिक स्वरूप के साथ बनेगा तालाब-
पूरे स्थल को विकसित करने के लिए जिस तरह की ड्राइंग तैयार की गई है उसके मुताबकि सबसे पहले आकर्षक मुख्य द्वार होगा। जिससे अंदर जाते ही भगवान शिव के विभिन्न पौराणिक स्वरूपों की मूर्तियां नज़र आएंगी। इसके साथ ही रास्ते के बीच में काफी बड़ा नंदी तालाब बनाया जाएगा। साथ ही हिंडन नदी के किनारे पर ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा, जिसमें बड़े कार्यक्रम कराए जा सकें। इसके अलावा पुजारियों के रहने के लिए भवन होंगे और कांवड़ियों के लिए अलग से जगह की व्यवस्था होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट में गेस्ट हाउस, पार्किंग समेत अन्य काफी चीजों को शामिल किया गया है।
पुरा महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पूरी कार्य योजना तैयार हो चुकी है और इस पूरे प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री के पास भेजा भी जा चुका है अब इस पर सिर्फ मुख्यमंत्री की मुहर लगनी बाकी है। पुरा महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने पर यहां पर पर्यटन के साथ ही रोजगार के नए साधन भी उत्पन्न होंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 June, 2023, 2:26 pm
Author Info : Baten UP Ki